MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज शनिवार 2 नवंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

सीएम मोहन ने की गोवर्धन पूजा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज शनिवार को गोवर्धन पूजा के अवसर पर गोशाला पहुंचकर अपने हाथों से बछिया और गाय को रोटी खिलाई और आशीर्वाद लिया। सीएम ने कहा, हमारी संस्कृति ‘उत्सव प्रधान’ संस्कृति है। हमारे वेदों में कहा गया है “गावो विश्वस्य मातरः” गाय संसार की माता है। पढ़ें पूरी खबर

RSS प्रमुख मोहन भागवत रानी लक्ष्मीबाई को दी पुष्पांजलि

राष्ट्रीय स्वयं सेवक (आरएसएस) संघ के प्रमुख मोहन भागवत मध्यप्रदेश के ग्वालियर दौरे पर है। RSS प्रमुख मोहन भागवत रानी लक्ष्मी बाई की समाधि स्थल पर पहुंचे। क्षेत्र कार्यकारिणी सदस्य यशवंत इंद्रापुरकर ने मोहन भागवत की आगवानी की। मोहन भागवत ने पुष्पांजलि देकर वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई को नमन किया। पढ़ें पूरी खबर

गोवर्धन पूजा पर गाय माता के लिए आगे आईं अल्पसंख्यक वर्ग की महिलाएं

सीएम डाॅ मोहन यादव की पहल पर हुई सरकारी गोवर्धन पूजा मुस्लिम समाज की महिलाओं को भा गई। भोपाल में हुए राज्य स्तरीय गोवर्धन पूजन में शामिल होने के लिए अल्पसंख्यक वर्ग की महिलाएं पहुंचीं। लल्लूराम डाॅट काॅम की टीम के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनके घर गाय हैं और गाय बचाने के लिए सबको आगे आना चाहिए। पढ़ें पूरी खबर

CM डॉ. मोहन ने अल्पसंख्यकों के गाय पालने पर कही ये बात

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज धूमधाम से गोवर्धन पूजा मनाई। उन्होंने गोशाला में गायों की सेवा कर उन्हें भोजन कराया। इस दौरान उन्होंने अल्पसंख्यकों के गाय पालने पर कहा कि गौ माता हिंदू-मुस्लिम में अंतर नहीं करती, सबको दूध देती है। उन्होंने कांजी हाउस को गायों का जेल बताते हुए बड़ा ऐलान किया कि प्रदेश के हर नगरीय निकाय में गौशालाएं खोली जाएगी। साथ ही गोकशी करने वालों को 7 साल की सजा होगी। पढ़ें पूरी खबर

महिला राज्यमंत्री ने बनाई जलेबी, दंपति को हाथों से खिलाया भी

प्रदेश सरकार की नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में वह जलेबी बनाती हुई दिखाई दे रही हैं। जलेबी बनाने के बाद उन्होंने वहां पर मौजूद लोगों का मुंह भी मीठा कराया। पढ़ें पूरी खबर

सड़क हादसे में 2 बच्चों समेत 3 की मौत

धार जिले में गोवर्धन पूजा के दिन बड़ा सड़क हादसा हो गया। बदनावर में शंकरपुरा घाट के नीचे दो बाइक की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 2 बच्चों समेत 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं, दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं जो अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

पुलिस ने अशासकीय संस्थानों में नगद भुगतान किया बंद

मध्यप्रदेश में पुलिस पेट्रोल पंप, गैस रिफलिंग केंद्र, पुलिस केंटिंन में अब सिर्फ ऑनलाइन पेमेंट होगा। इन संस्थानों में गबन होने के बाद पुलिस ने अपने अशासकीय संस्थानों में नगद भुगतान बंद किया है। 23 बटालियन समीप पुलिस केंटीन में नगदी बंद हो गई है। पेट्रोल पंप, गैस रिफलिंग केंद्र, सुपर बाजार जैसे संस्थान में भी नगदी बंद होगी। पढ़ें पूरी खबर

वीरांगना लक्ष्मीबाई के नाम पर लोक बनाने की मांग

एमपी में अलग अलग लोक बनाएं जाने का दौर जारी है। इसी कड़ी में आरएसएस के चीफ डॉ मोहन भागवत और मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने वीरांगना लक्ष्मीबाई के नाम पर लोक बनाएं जाने की मांग की गयी है। ये मांग हिंदू महासभा ने उस समय की है, जब भागवत रानी लक्ष्मीबाई की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे। पढ़ें पूरी खबर

एमपी कांग्रेस का सोशल मीडिया अकाउंट हैक

मध्य प्रदेश कांग्रेस का सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया। हैकर्स ने एमपी कांग्रेस के सोशल मीडिया पर एलन मस्क का फोटो अपलोड कर कैप्शन भी लिखा। हालांकि कुछ देर बात इसे रिकवर कर लिया गया। यह कोई पहला मामला नहीं इससे पहले भी प्रदेश के नेताओं के अकाउंट हैक हो चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर

पूर्व गृहमंत्री का निधन

मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री कैप्टन जयपाल सिंह का निधन हो गया। 80 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। वह काफी लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे। उनका अंतिम संस्कार पन्ना में किया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर

70 साल और उससे ऊपर के लोगों का आयुष्मान कार्ड बनना शुरू

संस्कारधानी जबलपुर में 70 साल और उससे ऊपर के लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड बनने की शुरुआत हो गई है। जिन बुजुर्गों के पास पहले से कार्ड है, उनको आयुष्मान कार्ड बनाने में 10 लाख की सुविधा मिलेगी। आप जिला अस्पताल, एमपी ऑनलाइन के साथ आशा उषा बहनों के पास से आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर

10 हाथियों की मौत पर CM डॉ. मोहन सख्त

मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हो रही हाथियों की मौत से हड़कंप मचा हुआ है। तीन दिन में 10 हाथियों की मौत के बाद केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकार की कई जांच एजेंसियां जांच में कर रही है। इसी बीच आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर उच्चस्तरीय दल उमरिया पहुंचे हैं। पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m