Bihar Politics: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के बड़े नेता राकेश रोश ने कल शनिवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया. राकेश रोशन पार्टी में प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर थे. बिहार उपचुनाव से पहले राकेश रोशन का पार्टी से इस्तीफा देना पार्टी और चिराग पासवान के लिए बड़ा झटका है.
तिरहुत स्नातक क्षेत्र से निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव
बता दें कि राकेश रोशन ने एलजेपीआर से 2020 में राघोपुर विधानसभा से तेजस्वी यादव के खिलाफ चुनाव लड़ा था. चुनाव में राकेश रोशन को करीब 25 हजार वोट मिले थे. उनके इस्तीफे को लेकर कहा जा रहा है कि वो तिरहुत स्नातक क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य का चुनाव लड़ने जा रहे हैं. यहां से जेडीयू ने अभिषेक झा को प्रत्याशी बनाया है. वहीं, अब राकेश रोशन पार्टी से हटकर निर्दलीय चुनाव लड़ने के मूड में हैं. यदि ऐसा होता है तो जेडीयू, आरजेडी और राकेश रोशन के बीच दिलचस्प लड़ाई देखने को मिल सकता है.
चिराग पासवान को लेकर कही ये बात
राकेश रोशन ने एक चैनल से बात करते हुए बताया कि, ‘2024 के लोकसभा चुनाव में भैया (चिराग पासवान) ने हमें वैशाली लोकसभा क्षेत्र से टिकट देने का वादा किया था. हम चुनाव लड़ने की तैयारी भी कर चुके थे. तैयारी किए थे तो चुनाव लड़ रहे हैं. अब जनता का दबाव है.’ बता दें कि राकेश रोशन उत्तर बिहार के बड़े नाम स्वर्गीय बृजनाथी सिंह के बेटे हैं. वो छात्र जीवन से ही एलजेपी से जुड़े हुए हैं.
ये भी पढ़ें- एक्शन मोड में दिखे मोतिहारी SP, 42 लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, जानें पूरा मामला?
इसलिए हो रहा चुनाव
बता दें कि तिरहुत स्नातक क्षेत्र से विधान परिषद के सभापति रहे देवेश चंद्र ठाकुर को सीएम नीतीश कुमार ने सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र से इस बार टिकट दिया था, जिसमें उन्हें जीत भी मिली थी, जिसके चलते यह सीट खाली हो गई. इस सीट के लिए जेडीयू ने प्रदेश प्रवक्ता रहे अभिषेक झा को अपना उम्मीदवार बनाया है. गौरतलब है कि चिराग पासवान की पार्टी जेडीयू और बीजेपी के साथ एनडीए में है. ऐसे में राकेश रोशन को जगह नहीं मिल रही थी, जिसके बाद अब वो निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं.
ये भी पढ़ें- लालू यादव को किसने किया नजरबंद?, RJD चीफ का पता ढूंढ रहे नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर लगाया ये बड़ा आरोप
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें