रायबरेली. रिटायर्ड फौजी को थर्ड डिग्री देने का मामला अब तुल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर सरकार को घेरा है. उन्होंने लिखा- ‘सेना में मेडल पाए एक फौजी के साथ उप्र में जैसा हिंसक व्यवहार किया गया है, वो घोर आपत्तिजनक और निंदनीय है. मुख्यमंत्री जी कम-से-कम फौजियों के सम्मान में तो न्याय करें. देखना है पूरा थाना सस्पेंड होता है या फिर उस पर बुलडोजर चलाया जाता है.
दरअसल, यह मामला डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के घोरवारा का है.पटाखा खरीदारी के दौरान रिटायर्ड फौजी के बेटे के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी. मामले की जानकारी जुटाने पूर्व फौजी गया था, जहां कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा बदसलूकी की गई. आरोप है कि विरोध करने पर चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने फौजी इंदर सिंह की बर्बरता से पिटाई की.
इसे भी पढ़ें- शहरों में सताएगी ठंड, CM योगी आदित्यनाथ ने भैया दूज की दी बधाई, अलीगढ में कई कार्यक्रमों का आयोजन
इस मामले में दारोगा हिमांशू की तहरीर रिटायर्ड फौजी और 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. हालांकि, पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं रिटायर्ड फौजी के समर्थन में कई संगठन सड़क पर उतरे. उन्होंने रिटायर्ड फौजी को पुलिसकर्मियों द्वारा थर्ड डिग्री देने का आरोप लगाया. इस पूरे मामले में एसपी ने सीओ सिटी को जांच सौंपी है.
इसे भी पढ़ें- पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी, ऐसे करें चेक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक