शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल (Bhopal) में पूर्व प्रधानमंत्री (Former Prime Minister) लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri) की प्रतिमा पर जूते रखने वाला आरोपी पकड़ा गया है। पुलिस ने बिड़ला मंदिर के पास ओम नगर में रहने वाले करन बैरागी नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। नशे की हालत में उसने यह हरकत की थी। 

हाथियों के हमले में जान गंवाने वाले परिवारों को मिलेगा 8 लाख रुपए, CM डॉ. मोहन यादव ने किया मुआवजे का ऐलान

इस घटना के बाद कायस्थ समाज समेत कांग्रेस के नेताओं ने इसे लेकर आपत्ति जताई थी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा को दूध स्नान भी कराया था और जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की थी। जिसके बाद से पुलिस शख्स की तलाश ने थी।

पॉवर गॉशिप: मंत्री को मंच से दी सीख…साहब कभी भी पूछ लेंगे…तवज्जो नहीं मिलने से महापौर परेशान…दफ्तर में ताला, बे आबरू होकर लौट गए नेताजी…कार्यकारिणी में सीधे दिल्ली से एंट्री भौचक रह गए नेता

बता दें कि कुशाभाऊ ठाकरे सभागार (मिंटो हॉल) के पास स्थित पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर जूते की माला पहनाई गई थी। इस पर कांग्रेस नेताओं ने नाराजगी जताई थी। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उस पर कार्रवाई की जा रही है। यहां पढ़ें पूरी खबर 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m