लखनऊ. राजधानी के क्वीन मैरी अस्पताल में बीती रात बड़ा हादसा हो गया. जहां बेसमेंट में रखे सामानों में आग लग गई. जिससे वहां अफरा-तफरी मच गया. अग्निकांड की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल टीम मौके पर पहुंची. दमकल की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

दरअसल, यह पूरी घटना चौक थाना क्षेत्र के केजीएमयू क्वीन मेरी की है. बताया जा रहा है कि अस्पताल के बेसमेंट में कुछ सामान रखा हुआ था. शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई और सामान भी आग के चपेट में आ गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की तीन गाड़िया मौके पर पहुंची.

इसे भी पढ़ें- BIG BREAKING: CM योगी आदित्यनाथ को मिली जान से मारने की धमकी, कहा- बाबा सिद्दीकी जैसा हाल कर देंगे

इसे भी पढ़ें- रिटायर्ड फौजी को थर्ड डिग्री देने के मामले ने पकड़ा तूल, अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा, CM योगी से कर दी ये मांग

वहीं बेसमेंट में फंसे लोगों को सही सलामत बाहर निकला गया और आग पर काबू पाया गया. गनीमत रही कि समय ने पहले आग पर काबू पा लिया गया. वरना बड़े हादसे को नकारा नहीं जा सकता था.