Kedarnath Closing Date 2024: चारधाम, पंच केदार और पंच बद्री के कपाट शीतकाल के लिए बंद करने की प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गई है. उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री धाम के कपाट 2 नवंबर को दोपहर 12.14 बजे बंद कर दिए गए थे. वहीं केदारनाथ धाम और यमुनोत्री धाम के कपाट आज बंद कर दिए गए. भैया दूज के पावन पर्व पर रविवार सुबह 8.30 बजे श्री केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए 6 माह के लिए बंद कर दिए गए. जय बाबा केदार के जय घोष और भारतीय सेना के बैंड की भक्तिमय धुनों के बीच वैदिक रीति-रिवाज और धार्मिक परंपराओं के साथ कपाट बंद किये गये. इस दौरान 15 हजार से अधिक श्रद्धालु कपाट बंद होने के साक्षी बने. अगले 6 महीनों तक बाबा केदार की पूजा शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ में की जाती है.
कपाट बंद होते ही बाबा केदार की पंचमुखी उत्सव डोली अपने पहले पड़ाव रामपुर के लिए रवाना हो गई. 10 क्विंटल फूलों से सजाए जाने से पहले हजारों भक्त बाबा की पंचमुखी डोली के साथ पैदल रवाना हुए. तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट भी अगले दिन 4 नवंबर को बंद रहेंगे. बद्रीनाथ धाम के कपाट 17 नवंबर और मदमहेश्वर के कपाट 20 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे. (Kedarnath Closing Date 2024)
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें