अनमोल मिश्रा, सतना। मंदिर में दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं और पुजारी के बीच हुए विवाद में तीन लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि पुजारी ने पहले तलवार से हमला किया और जब बाद में गांव वालों ने हमले का प्रयास किया. अपने बचाव में पुजारी ने तलवार और गोली चला दी, जिसमें तीन लोग घायल हो गए.
यह पूरी घटना चित्रकूट के जैतवारा थाना क्षेत्र के कुनिया गांव की बताई जा रही है. घटना में अजीत पाल दोहरा, रामकेश दोहर और शिव दोहर नाम युवक घायल हुए हैं. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अजीत पाल और शिवा डोहर बीती रात कुनिया गांव स्थित मंदिर में पूजा करने के लिए गए थे. जहां मंदिर का पट खोलने को लेकर पुजारी राजकुमार उर्फ ढोला बाबा से विवाद हो गया.
इस भी पढ़ें- राजधानी फिर शर्मसार: 10 साल की बच्ची को घर से उठाकर ले गया हैवान, आरोपी की आंख नोच कर भागी नाबालिग
घायल युवक रामकेश ने बताया कि पुजारी अंदर गया, जिससे उन्हें समझ में आया कि वह चाबी लेने गया है. लेकिन वह तलवार लेकर निकला और अजीत पाल और शिव दोहर के ऊपर हमला कर दिया. इस घटना में दोनों लोग घायल हो गए. इस बात की जानकारी लगने पर जब गांव के लोग पुजारी पर हमला करने मंदिर पहुंचे.
इस भी पढ़ें- Guna Kidnapping Case: 6 महीने की बच्ची का अपहरण कर मांगी फिरौती, पुलिस ने 4 घंटे में किया बरामद
तब गांव के लोगों से बचाव के लिए पुजारी मंदिर के कमरे में बंद हो गया और अंदर से ही उसने गोली चला दी. जिससे रामकेश घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद जैतवारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जहां से पुजारी को हिरासत में ले लिया गया है. फिलहाल, इस मामले में पुलिस वैधानिक कार्रवाई क रही है.
इस भी पढ़ें- पूर्व PM लाल बहादुर शास्त्री के अपमान का मामला: प्रतिमा पर जूते रखने वाला आरोपी पकड़ाया, जानिए क्यों की थी ये हरकत
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक