Bihar Politics: बिहार का महापर्व छठ पूजा की तैयारी अब आखिरी चरण में है. बीते दिन सीएम नीतीश और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पटना के सभी घाटों का निरीक्षण कर जायजा लिया था, जिसे लेकर आज रविवार को सम्राट चौधरी ने जानकारी दी है. साथ ही इस दौरान सम्राट चौधरी ने लालू यादव पर बड़ा हमला भी बोला है.

छठ की तैयारी पूरी- डिप्टी सीएम

बता दें कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने स्टीमर से छठ घाट का जायजा लिया था. घाटों का निरिक्षण करने के दौरान सीएम ने वहां मौजूद अधिकारियों से बातचीत और छठ पूजा में व्रतियों को कोई परेशानी ना हो इस बात का ध्यान रखने का निर्देश दिया था, जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि, ‘छठ पूजा की पूरी तैयारी हो चुकी है. खतरनाक घाट को चिन्हित कर लाल झंडा लगाया गया है. सभी पदाधिकारी घाटों पर मुस्तैद हैं.’

7 हजार से ज्यादा स्पेशल ट्रेन

सम्राट चौधरी ने छठ पूजा में चलने वाले ट्रेनों को लेकर भी बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि, ‘छठ पूजा में बिहार आने वाले लोगों की सहूलियत के लिए सीएम नीतीश कुमार और मेरे मांग पर रेलवे द्वारा साढ़े सात हजार छठ स्पेशल ट्रेने चलाई जा रही हैं.’ उन्होंने बताया कि, ‘पिछली बार 4 हजार छठ स्पेशल ट्रेने गईं थी. इस बार साढ़े 7 हजार ट्रेने चलाई जा रही हैं, जिससे पर्व पर बाहर से बिहार आने वाले लोगों को राहत मिल रही है.’

ये भी पढ़ें- ‘खबरदार….अगर किसी ने इसे जालिम, जंगल और दैत्य राज कहा तो?’ तेजस्वी ने 110 हत्याओं की सूची जारी कर CM नीतीश पर बोला हमला

लालू यादव को बताया चारा और अलकतरा चोर

वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा शिक्षक बहाली में क्रेडिट लेने को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि, ‘लालू प्रसाद के परिवार को लूटने और बिहार के भ्रष्टाचार के लिए क्रेडिट लेना चाहिए. बिहार की जनता जानती है सीएम नीतीश ने बिहार में लोगों को सरकारी नौकरी दी है.’

वहीं, लालू यादव पर हमला बोलते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि, ‘लालू यादव का परिचय यही है कि चारा इन्होंने खाया, अलकतरा खाया और नौकरी के बदले जमीन लिया, लालू यादव का यही परिचय है.’

ये भी पढ़ें-  Chhath Puja 2024: बिहार की संस्कृति का हिस्सा है छठ पूजा, जानिए इसका धार्मिक महत्व, तिथि, नहाय, खाय से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें…

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H