मयंक शर्मा, फिरोजाबाद. जिले के टूंडला इलाके में शनिवार की रात फ्यूल चोर गैंग से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. इस दौरान 1 बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. जिसे अरेस्ट कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इन बदमाश के अन्य 3 साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है.

पकड़े गए बदमाश मेरठ जिले के रहने वाले हैं, जो हाइवे पर खड़े टैंकरों से तेल चोरी करते थे. पुलिस के मुताबिक, 17 सितंबर को एक टैंकर से उसका ताला तोड़कर तीन सौ लीटर डीजल चुरा लिया गया था. जिसकी एफआईआर भी टूंडला कोतवाली में दर्ज हुई थी. इसी मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. सूचना पर पुलिस नगला महादेव के पास पहुंची. पुलिस की घेराबंदी देख बदमाशों ने फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में 1 आरोपी घायल हो गए, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि अन्य 3 आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा.

इसे भी पढ़ें- पुलिस का अमानवीय चेहरा! प्रधान प्रतिनिधि ने दरोगा पर लगाया थूक चटवाने का आरोप, पीड़ित बोला- Video वायरल करने की दी धमकी

पकड़े गए बदमाशों के नाम तालिब, जुबैर, साजिद, सबील है, जो कि मेरठ के रहने वाले हैं. ये बदमाश गाड़ी में बैठकर मेरठ से आते थे और वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 130 लीटर तेल, कार और असलाह जब्त किया. यह भी बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में तालिब को गोली भी लगी है. फिलहाल, पुलिस इस मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- क्वीन मैरी अस्पताल में लगी आग: बेसमेंट में फंसे लोगों को निकाला गया बाहर, जानें कैसे हुआ हादसा

  1. छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
  2. उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
  3. लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
  4. खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
  5. मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक