RJD Data leaked: बिहार की राजनीति से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आई है कि राष्ट्रीय जनता दल के सक्रिय सदस्यों का डेटा लीक हो गया है. जानकारी के अनुसार आरजेडी के साढ़े चार लाख सक्रिय सदस्यों और नेताओं का डेटा लीक किया गया है, जिससे पार्टी के अंदर खलबली मच गई है.

राजद के कार्यकर्ताओं को जा रहा फोन

मामले की जानकारी मिलने के बाद आरजेडी के आलाकमान गंभीरता से इस विषय को अपने स्तर पर देख रहे हैं. कहा जा रहा है कि प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज पार्टी की तरफ से आरजेडी के कई सक्रिय सदस्य और नेताओं को फोन जा रहे हैं उनके बारे में कई बातें बताई जा रही हैं उसके बाद इस बात का खुलासा हुआ है. राजद ने इसे बड़ी साजिश करार दिया है और विरोधी दलों की ओर इस साजिश के लिए जिम्मेदार ठहराया है.

जगदानंद सिंह ने जताई थी चिंता

राजद ने पार्टी के भीतर डाटा लीक होने के मामले की अंदरूनी जांच शुरू कर दी है. आरजेडी से कैसे और कहां से डेटा लीक हुआ इसकी जांच कराई जा रही है. प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पार्टी के भीतर इस बात को लेकर चिंता जताई है. बता दें कि जगदानंद सिंह ने पहले भी राजद कार्यकर्ताओं और नेताओं के जन सुराज में शामिल होने को लेकर चिंता जताई थी.

ये भी पढ़ें- Katihar Boat Accident: कटिहार में बड़ा नाव हादसा, लोगों से भरी नाव गंगा में पलटी, कई लापता

राजद प्रवक्ता ने कही ये बात

वहीं, इस मामले को लेकर जब आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी से यह पूछा गया कि, क्या प्रशांत किशोर आपके नेताओं को फोन कर रहे हैं? इस पर उन्होंने कहा कि, ‘यह कौन लोग हैं, इससे हमको क्या लेना देना. इन लोगों की हैसियत क्या है? राजनीति में यह लोग व्यापारी और व्यवसाय हैं. राष्ट्रीय जनता दल गरीब, नौजवान, किसान और मजदूरों का बल है. डेटा लीक हो या ना हो इससे कोई फर्क आरजेडी को नहीं पड़ता. हमारे साथ जनता खड़ी है और हमारी जड़ इतनी मजबूत है कि इसे कोई उखाड़ नहीं सकता है.’

ये भी पढ़ें- तेजस्वी को अपराध पर बोलने का कोई हक नहीं- ऋतुराज सिन्हा, BJP नेता ने 10 करोड़ भाजपा सदस्य बनने पर दी बधाई

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H