Lalluram Desk. छठ पूजा बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में बहुत बड़े पैमाने पर मनाया जाता है. इस पर्व में सूर्य देवता और छठी माई की पूजा की जाती है. महिलाएं विशेष परिधान पहनती हैं, सजती-संवरती हैं, संपूर्ण श्रृंगार करती हैं. हम आपको छठ पूजा में पहनने वाले 5 रंगों के कपड़ों के बारे में बताते हैं, और यह भी बताते हैं कि कौन सा रंग, किस महत्व का है.

पीला

यह रंग ऊर्जा और समृद्धि का प्रतीक माना गया है. इस रंग के कपड़े पहनने से पोसिटिविटी आती है. यह रंग सूर्य देवता की आराधना में भी सहायक है. महिलाएं अमूमन पीले रंग की साड़ी ही पहनना पसंद करती हैं. इसी रंग से मिलती-जुलती चूड़ियों पहनती हैं. यह रंग खुशियों को भी दर्शाता है.

सफेद

यह रंग शुद्धता और सादगी का प्रतीक है. सफेद रंग के कपड़ों का बहुत महत्व है. सफेद साड़ी या कपड़ा मन में शांति और संयम बनाए रखता है. यह रंग सकारात्मकता का भाव भी दर्शाता है.

हरा

हरा रंग नई शुरुआत का प्रतीक है. इस रंग का परिधान पहनने से ताजगी और ऊर्जा का अनुभव होता है. छठ पूजा के दौरान हरे रंग की साड़ी पहनना शुभ माना जाता है. यह रंग प्रकृति के प्रति हमारी आस्था को दर्शाता है.

लाल

यह रंग शक्ति और भक्ति का प्रतीक है. छठ पूजा में इस रंग के कपड़े पहनना सौभाग्य को दर्शाता है. समर्पण को प्रगट करता है. इस रंग की साड़ी में म​हिलाएं देवी स्वरूप दिखती हैं. यह रंग आकर्षित भी करता है.

नारंगी

नारंगी रंग ऊर्जा और उत्साह का प्रतीक है. इस रंग के कपड़े सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं. नारंगी रंग सूर्य देवता की आराधना में सबसे उत्तम रंग माना गया है. क्योंकि सूरज के प्रकाश की ऊर्जा नारंगी रंग की होती है.