Lalluram Desk. छठ पूजा बहुत खास पर्व है. इस पर्व में भगवान सूर्य देवता की पूजा की जाती है. इस दौरान फल और पकवानों को अर्पित किया जाता है. हम आपको उन 5 फलों के बारे में बताएंगे, जो छठ पूजा में विशेष महत्व रखते हैं, और अनिवार्य रूप से चढ़ाए जाते हैं. इनके साथ आस्था भी जुड़ी हुई है. स्वास्थ्य, समृद्धि और खुशहाली भी.
छठ पूजा के दौरान इन फलों को शामिल करके हम न केवल परंपराओं का पालन करते हैं, बल्कि अपने परिवार और समाज में पोसिटिविटी और समृद्धि फैलाने का भी काम करते हैं, इस पर्व पर इन फलों का महत्व समझकर हम अपने पूजा को और भी खास बना सकते हैं.
गन्ना
गन्ना सबसे अनिवार्य फल है. इसे ‘गन्ने का चोला’ कहते हैं. गन्ना मिठास का और जीवन शक्ति का प्रतीक माना गया है. बात की जाए स्वास्थ्य की तो यह बहुत फायदेमंद है.
केला
केला हर त्यौहार में चढ़ाया जाता है, मगर छठ पूजा में इसका महत्व बताया गया है. यह फल समृद्धि और खुशहाली का प्रतीक है. भगवान को अर्पित करने के साथ-साथ इसे प्रसाद के रूप में भी बांटा जाता है. यह सबका पसंदीदा फल है. इसे खाने से एनर्जी मिलती है.
सीताफल
सीताफल, ठंड का सबसे अच्छे फलों में से एक है. इसे छठ पूजा में चढ़ाया जाता है. यह स्वास्थ्य लाभ के लिए बहुत लाभदायक है. यह भाग्य को आकर्षित करने में मदद करता है.
संतरा
संतरे भी इस विशेष पूजा का विशेष फल है. यह ताजगी भरपूर होता है, स्वाद जबरदस्त होता है और बात की जाए डॉक्टरों की लिहाज से तो इसमें विटामिन सी की प्रचुर मात्रा में होता है. यह पॉजिटिव एनर्जी भी देता है. संतरा हर किसी को पसंद आता है.इसका हल्का खट्टापन लोगों को इसे खाने के लिए प्रेरित भी करता है.
पपीता
पपीता एक और महत्वपूर्ण फल है, जो छठ पूजा में सूर्य देवता को अर्पित किया जाता है. स्वादिष्ट फल स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक है. पपीता के बारे में कहा जाता है कि यह समृद्धि और खुशहाली का प्रतीक है.