आकिब खान, हटा (दमोह)। मध्य प्रदेश के हटा में बीते कुछ दिनों से चोरी जैसी घटनाओं की वारदात बढ़ गई है। लेकिन आरोप है कि पीड़ित की शिकायत के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। इसी से जुड़ा एक मामला सामने आया है जहां बड़ागांव निवासी हल्के भाई से लूट हो गई है। पीड़ित ने बताया कि वह सेंट्रल बैंक से तीस हजार रुपये निकाल कर पोस्ट आफिस के पास एक किराना दुकान पर सामान लेने गया। इसके बाद मंडी में खाद लेने गया तो देखा कि कैश और थैले से दस्तावेज गायब हैं।

लौटकर वह किराना दुकान पहुंचा और CCTV फुटेज की जांच की। जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति थैले से राशि निकालते दिख रहा है। घटना की लिखित सूचना पुलिस को दी गई है। लेकिन फरियादी का कहना है कि अब तक इस घटना पर संज्ञान नहीं लिया गया है।

बता दें कि चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि इस तरह मोटर साईकल से रुपये चोरी की एक दर्जन से अधिक घटनाएं बैंक के आसपास से रैकी कर घटित हो चुकी है। जिनमें पुलिस अभी तक कई ऐसे मामले हैं जिनका खुलासा कर चोरों को पकड़ने में कामयाब नहीं हो सकी। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m