आशुतोष तिवारी, रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा के गुढ़ में हुई गैंगरेप की घटना के बाद से कांग्रेस लगातार कड़ी कार्रवाई की मांग कर धरना दे रही है। कांग्रेस ने घटना के बाद दिवाली न मनाने का ऐलान किया और आज 3 नवंबर को रीवा बंद कर दिया। कांग्रेसी आज सड़कों पर उतरकर सभी दुकानों को बंद कराकर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे है।

21 अक्टूबर की दोपहर पति पत्नी गुढ़ के भैरव बाबा मंदिर दर्शन करने गए थे। जहां से घूमते हुए वो आगे झिरिया नाला देखने चले गए। यहां शराब पार्टी कर रहे 8 लोगों ने दोनों को पकड़ लिया और पति को बंधक बनाकर पत्नी के साथ बारी बारी से पांच लोगों ने दुष्कर्म किया। घटना की शिकायत थाने में हुई तो पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, लेकिन इसके बाद घटना को लेकर चारों तरफ विरोध शुरू हो गया।

ये भी पढ़ें: ‘रीती दीदी नारी आहीं काहे चुप ऊं बैठी हां’ रीवा गैंगरेप की घटना पर लीला साहू का VIDEO वायरल, विधायक पर कसा तंज

कांग्रेस ने भी घटना के विरोध में दिवाली न मनाते हुए धरना प्रदशर्न किया और कैंडल मार्च निकाला था। वहीं आज रविवार को रीवा बंद कर दिया। कांग्रेस का कहना है कि जिले में लगातार महिला अपराध और नशे का कारोबार बढ़ रहा है। नशे की चपेट में आकर युवाओं का जीवन बर्बाद हो रहा है और इस तरह की घटनाएं घट रही है। रीवा बंद करने का उद्देश्य प्रशासन सहित लोगो को नशे के विरूद्ध जागरूक करना है, जिससे इस तरह की घटनाओं में अंकुश लग सके।

ये भी पढ़ें: रीवा गैंगरेप के सभी गुनहगार गिरफ्तार, वारदात के बाद छत्तीसगढ़ में छिपकर बैठा था एक आरोपी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m