लखनऊ. कांग्रेस के बागपत जिला अध्यक्ष यूनुस चौधरी को पद से हटाया दिया गया है. यूनुस चौधरी का अश्लील वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने उन्हें पदमुक्त कर दिया और 24 घंटे में जवाब मांगा है.
अजय राय का कहना है कि बागपत के पदाधिकारी से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस मामले में पार्टी ने संज्ञान लेते हुए कांग्रेस के जिला अध्यक्ष यूनुस चौधरी को पदमुक्त कर दिया गया है. कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के जरिए ने पत्र जारी कर 24 घंटे के अंदर इस मामले में जवाब देने के लिए कहा गया है.
इसे भी पढ़ें- पुलिस का अमानवीय चेहरा! प्रधान प्रतिनिधि ने दरोगा पर लगाया थूक चटवाने का आरोप, पीड़ित बोला- Video वायरल करने की दी धमकी
अजय राय ने आगे कहा कि ऐसा वह नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि पार्टी में कभी भी किसी गैर जिम्मेदाराना हरकत को बर्दाश्त किया गया है नहीं किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- रिटायर्ड फौजी को थर्ड डिग्री देने के मामले ने पकड़ा तूल, अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा, CM योगी से कर दी ये मांग
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक