अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल में गिट्टी से भरी मालगाड़ी (बीओबी) बेपटरी हो गई। ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए। जिससे अप लाइन सहित थर्ड लाइन प्रभावित हो गई। यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। घटना दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के शहडोल ट्रैक पोंड नाला के पास की है।

दक्षिण पूर्व मध्य शहडोल रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक में गिट्टी लोड BOB मालगाड़ी के 4 डिब्बे बेपटरी हो गई। जिससे पटरी के आसपास चारों तरफ गिट्टी फैल गई। वहीं अप लाइन सहित तीसरी लाइन पूरी तरह प्रभावित हो गई। बिलासपुर कटनी की ओर जाने वाली सभी ट्रेन प्रभावित हुई।

ये भी पढ़ें: Video: बस ने मारी ऐसी टक्कर कि 200 मीटर पीछे खिसक गई कार, एयर बैग ने बचाई बच्चों समेत 3 की जिंदगी

वहीं बिलासपुर से चलकर इंदौर जाने वाली नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन को बुढ़ार स्टेशन में स्टे कर दिया गया। 4 घंटे से खड़ी ट्रेन के यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। रास्ता क्लियर करने का काम किया जा रहा है। बचाव दल मौके पर पहुंच गया है। इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

ये भी पढ़ें: भीषण सड़क हादसा: दो युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर, मासूम बच्ची को भी आई चोट

शहडोल ARM आरएस मोहंती ने जानकारी देते हुए बताया कि गिट्टी लोड BOB मालगाड़ी के 4 डिब्बे स्टेशन के पास पटरी से उतर गए है। कुछ ट्रेन प्रभावित हुई है। राहत कार्य जारी है, जल्द लाइन बहाल हो जाएगी। इस घटना के पीछे की वजह क्या है इस पर कुछ कहने से उन्होंने इनकार कर दिया।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m