लखनऊ. यूपी में 27 हजार बेसिक स्कूल (प्राइमरी स्कूल) बंद हो सकते हैं. डीजी ने हाल ही में हुई समीक्षा बैठक में इस संबंध में सभी जिलों के बीएसए को निर्देशित किया है. उन स्कूलों को बंद किया जाएगा, जिसमें छात्रों की संख्या 50 से कम है. ऐसे में उन स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों का प्रवेश आसपास के स्कूलों में कराया जाएगा.
बता दें कि डीजी कंचन वर्मा ने समीक्षा बैठक में दिए इन स्कूलों के मर्जर की तैयारी के निर्देश दिए हैं. दरअसल, डीजी ने 23 अक्टूबर को शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की थी. इसमें उन्होंने कहा था कि भारत सरकार स्कूलों को पूरी तरह से व्यावहारिक बनाने की दिशा में कदम उठा रही है. कम नामांकन वाले स्कूलों का नजदीकी स्कूलों के साथ विलय किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- कांग्रेस जिलाध्यक्ष यूनुस चौधरी पदमुक्त: अजय राय ने 24 घंटे में मांगा जवाब, जानिए क्या है पूरा मामला
इसके बाद डीजी ने सभी स्कूलों को निर्देश दिया कि 50 से कम छात्र वाले बेसिक स्कूलों के आंकड़ों और प्राथमिकता को आधार मानते हुए सारी तैयारी पूरी की जाए. शिक्षा अधिकारियों को दिए निर्देश में डीजी ने कहा कि विलय स्कूल के नजदीकी स्कूल में ही किया जाए.
इसे भी पढ़ें- डिप्टी सीएम का सपा पर हमला: केशव प्रसाद मौर्य बोले- वोट बैंक के लिए जिहादियों को दे रहे खुला समर्थन
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक