चंकी बाजपेयी, इंदौर। भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश के हालात सभी को पता है। वहां हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर मध्य प्रदेश के इंदौर से भी आवाज उठ रही है। पिछले दिनों बांग्लादेश में भगवा पताका लहराने पर कुछ हिंदुओं पर केस दर्ज हुआ था। इससे नाराज हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर बांग्लादेशियों को चेतावनी दी है।

हिंदू जागरण मंच के सुमित हार्डिया ने बताया कि बांग्लादेश में पहले हिंदुओं की जनसंख्या 31% थी, जो कि अब घटकर मात्र 7 से 8% हो गई है। यह कहीं न कहीं हिंदुओं पर अत्याचार का होना दर्शा रही है। यही तक बात सीमित नहीं रह गई है जब से वहां पर स्थित सरकार बन रही है तभी से हिंदुओं पर लगातार अत्याचार और बढ़ गए हैं। पिछले दिनों हिंदुओं ने भगवा पताका जो कि हमारा आराध्य भी है, उसे लहराने पर देशद्रोह की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: अदानी पावर की बांग्लादेश को चेतावनी, 7 नवंबर तक बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया तो…

सुमित ने बताया कि इसी कारण से आज यहां पर प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ आक्रोज जाहिर किया। साथ ही बांग्लादेश के मुखिया यूसुफ का फोटो जलाया गया है। इसी के चलते उन्होंने चेतावनी भी दी, कहा कि अगर बांग्लादेश में किसी तरह से हिंदुओं पर अत्याचार होगा तो वह चुप नहीं रहेंगे और इसी तरह से आवाज उठाते रहेंगे।

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ खड़े होने के लिए वीएचपी ने की ट्रंप की सराहना, कहा- स्वागत योग्य कदम

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m