भिलाई। भिलाई के खम्हरिया से बीते शनिवार हुई एक घटना ने सभी को हैरान कर दिया, जहां कैरम खेलने से मना करने पर महज 9 साल की एक मासूम बच्ची ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। भाई दूज के पवित्र त्योहार के ठीक एक दिन पहले इस दिल दहला देने वाली घटना से परिवार में मातम पसर गया है। स्मृति नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
स्मृति नगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, खम्हरिया गांव के वार्ड एक निवासी सेवक राम निषाद (60 साल) की छोटी बेटी पिया नेताम (उम्र 9 साल) अपनी जुड़वा बहन और अन्य के साथ शनिवार सुबह 11 बजे घर में कैरम खेल रही थी। खेल के दौरान कुछ बेईमानी की बात को लेकर भाई-बहन में झगड़ा हुआ तो उन लोगों ने पिया को खेल से हटाकर वहां से भगा दिया। पिया रोते हुए घर के अंदर गई और माता-पिता से शिकायत की। मां-बाप ने उसकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया तो वह रोते हुए कमरे में चली गई। इसके बाद कमरे के अंदर बेड पर चढ़कर बरामदे में लगे पाइप से रस्सी बांधकर उसने फंदा बनाया और उसमें झूलकर आत्महत्या कर ली।
जब माता-पिता कमरे में पहुंचे तो अंदर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने आनन-फानन में पिया के गले में लगी रस्सी को काटा और तुरंत उसे शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही स्मृति नगर पुलिस अस्पताल पहुंची। उन्होंने पंचनामा तैयार कर बच्ची के शव को सुपेला अस्पताल भेजा। यहां रविवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें