लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी और जेपी नड्डा को महाकुंभ के लिए प्रयागराज आने का न्योता दिया है। वहीं जेपी नड्डा के साथ आगामी उपचुनाव को लेकर भी चर्चा हुई है।

रविवार को यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ दिल्ली पहुंचे। जहां उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की। पीएम मोदी के साथ सीएम योगी की एक घंटे से अधिक समय तक बैठक चली। बताया गया कि सीएम ने प्रधानमंत्री मोदी को महाकुंभ 2025 के लिए प्रयागराज आने का न्योता दिया है। वहीं योगी और नड्डा के बीच करीब सवा घंटे तक मुलाकात चली। इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई।

ये भी पढ़ें: रंगीले नेताजी पर FIR: लड़की को दिखाया था प्राइवेट पार्ट, अश्लीलता करने पर पार्टी ने किया बाहर, अब गिरफ्तारी की तैयारी

आपको बता दें कि 4 जून लोकसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली आमने सामने की चर्चा हुई है। एक घंटे से अधिक समय तक चली यह मुलाकात दीपावली के बाद यूपी के सीएम की शिष्टाचार मुलाकात बताई जा रही है। हालांकि उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर होने वाले उपचुनावों से पहले इसे अहम माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: संत-महात्माओं का नगर प्रवेश शुरू, जूना और किन्नर अखाड़े के संत पहुंचे प्रयागराज