US President Election 2024: अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग होने जा रही है, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच प्रतिस्पर्धा होगी। इस बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्रंप का खुलकर समर्थन किया है। मस्क ने ट्रंप के समर्थन में सोशल मीडिया पर कई पोस्ट किए हैं और जुलाई से सितंबर के बीच लगभग 120 मिलियन डॉलर का फंड यानी 10,08,82,38,456 रुपये भी दान किया है। दरअसल, मस्क की कंपनी SpaceX और Tesla को अमेरिकी सरकार से बड़े कॉन्ट्रैक्ट्स और सब्सिडी मिलती है, जो चुनावी नतीजों पर निर्भर कर सकती हैं। ऐसे में आइये जानते है कि ये चुनाव मस्क की कंपनियों के भविष्य को किस तरह से प्रभावित कर सकता है।
सरकारी कॉन्ट्रैक्ट्स का बड़ा दांव
बता दें कि स्पेसएक्स को NASA से 843 मिलियन डॉलर और यूएस स्पेस फोर्स से 700 मिलियन डॉलर के ठेके मिले हैं। यदि ट्रंप जीतते हैं, तो यह मस्क को सरकारी प्रोजेक्ट्स में प्राथमिकता दिला सकता है।
सब्सिडी का लाभ
टेस्ला को अरबों डॉलर की सरकारी सब्सिडी मिली है, जिसका उद्देश्य कार्बन इमीशन को नियंत्रित करना है। मस्क उम्मीद कर सकते हैं कि ट्रंप के जरिए यह सब्सिडी बरकरार रहेगी।
नियामक माहौल में बदलाव
मस्क की कंपनियां कई सरकारी एजेंसियों के साथ विवादों में हैं। NHTSA द्वारा टेस्ला की सेल्फ-ड्राइविंग तकनीक की जांच जारी है। ट्रंप के सत्ता में आने से मस्क को इन जांचों में राहत मिल सकती है, साथ ही नियामक दबाव में भी कमी आ सकती है।
टैक्स में छूट का अवसर
यदि मस्क सरकार में कोई प्रमुख भूमिका निभाते हैं, तो उन्हें टैक्स में छूट मिलने की संभावना है, जिससे अरबों डॉलर की बचत हो सकती है। ट्रंप का समर्थन मस्क के लिए अमेरिकी सरकार के साथ संबंध मजबूत कर सकता है, जो उनके व्यवसाय के लिए फायदेमंद हो सकता है।
व्यक्तिगत समर्थन
मस्क और ट्रंप के विचार डिरेग्यूलेशन और इमिग्रेशन जैसे मुद्दों पर मिलते हैं। मस्क की कंपनियां अमेरिकी सरकार से निकटता से जुड़ी हुई हैं, जिससे ट्रंप की जीत उनके व्यवसाय के हितों की सुरक्षा कर सकती है।
रोजाना एक मिलियन डॉलर गिवअवे
मस्क ने महत्वपूर्ण राज्यों के वोटर्स के लिए एक मिलियन डॉलर रोजाना देने की घोषणा की है, जो ट्रंप के पक्ष में वोट देने के लिए प्रोत्साहित कर सकता है। हालांकि, इस योजना पर कानूनी विवाद भी उठ खड़े हुए हैं और उनके खिलाफ कानूनी जांच शुरू कर दी गई है। अमेरिकी विशेषज्ञों के मुताबिक मस्क का यह एलान कानून का उल्लंघन है। अमेरिकी कानून के मुताबिक किसी को भी वोट देने या पंजीकरण के बदले में उपहार या पैसा देने का लालच नहीं दिया जा सकता है। दोषी पाए जाने पर मस्क को 10 हजार डॉलर तक जुर्माना या पांच साल तक की सजा हो सकती है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें