विक्रम मिश्र, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में लड़ाई सिर्फ सियासी दलों के मध्य ही नहीं बल्कि परिवार में भी चल रही है. उत्तर प्रदेश की सियासत का सबसे बड़ा समाजवादी पार्टी के परिवार से करहल सीट पर भतीजा और भाजपा से जीजा आमने सामने है.

मैनपुरी के करहल विधानसभा के उपचुनाव को लेकर सैफई परिवार की बहू और राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने कहा कि करहल में उनका भतीजा चुनाव लड़ रहा है. करहल में चुनाव प्रचार के लिए पार्टी से कोई निर्देश नहीं मिला है. यदि नेतृत्व कहेगा तो वह करहल में भी पार्टी के लिए प्रचार करने जाएंगी. बता दें कि करहल सीट अखिलेश यादव के सांसद बनने के बाद रिक्त हुई थी. अपर्णा का बयान ऐसे समय में आया है जब भाजपा और सपा के बीच करहल में कांटे का मुकाबला चल रहा है.

इसे भी पढ़ें : पार्टी करने के लिए पुलिस ने करा दिया बवाल! ड्यूटी के बीच से मौज करने पहुंचे, राह चलते शख्स का फोन लेकर किया ये काम

अपर्णा यादव से पूछा गया कि वह करहल में भाजपा प्रत्याशी बन सकती थी. उन्होंने वहां से चुनाव क्यों नहीं लड़ा? तो उन्होंने कहा कि करहल में तो उनका भतीजा तेजप्रताप चुनाव लड़ रहा है. करहल में भाजपा के उम्मीदवार उनके जीजा जी हैं. जहां तक चुनाव प्रचार का सवाल है तो पार्टी ने अभी उनसे वहां चुनाव प्रचार करने के लिए नहीं कहा है. यदि प्रचार के लिए कहा जाएगा तो वहां भी वह चुनाव प्रचार करने जाएंगी. उन्होंने इस बात पर भी जोड़ दिया कि ससुराल के लिए भी तो जो दायित्व होते हैं वह निभाने पड़ते हैं. राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना के पुत्र प्रतीक यादव की पत्नी है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m