Rajasthan Assembly By-Election: राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए ‘होम वोटिंग’ की शुरुआत सोमवार से होगी। अधिकारियों ने जानकारी दी है कि यह प्रक्रिया 4 नवंबर से 10 नवंबर तक दो चरणों में आयोजित की जाएगी। ‘होम वोटिंग’ के लिए सूचीबद्ध मतदाताओं को पहले से बूथ स्तर अधिकारी (BLO) के माध्यम से सूचित करना होगा। मतदान दल 4 से 8 नवंबर के बीच उनके घर जाकर मतदान कराएंगे।

9-10 नवंबर को अतिरिक्त अवसर
यदि कोई पात्र मतदाता तय समय पर घर पर नहीं मिल पाता, तो मतदान दल 9-10 नवंबर को पुनः ‘होम वोटिंग’ के लिए घर का दौरा करेगा। इस प्रक्रिया के दौरान चुनाव में भाग लेने वाले दलों और प्रत्याशियों के प्रतिनिधि भी मतदान दल के साथ मौजूद रहेंगे।
3 हजार से अधिक मतदाता करेंगे घर से मतदान
अधिकारियों के अनुसार, इन उपचुनावों में 7 विधानसभा क्षेत्रों से कुल 3,193 मतदाता, जिनमें 2,365 वरिष्ठ नागरिक और 828 दिव्यांग शामिल हैं, डाक मतपत्र के जरिए मतदान करेंगे। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों और 40% से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को उनकी सहमति से ‘होम वोटिंग’ की सुविधा प्रदान की जाती है।
13 नवंबर को सामान्य मतदान
रामगढ़, दौसा, देवली-उनियारा, झुंझुनू, खींवसर, सलूम्बर, और चौरासी विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए सामान्य मतदान 13 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 23 नवंबर को की जाएगी। इन क्षेत्रों में 10 महिला उम्मीदवारों सहित कुल 69 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।
पढ़ें ये खबरें भी
- रायपुर में श्रीमती चंपादेवी इंदिरा देवी जैन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा नारी शक्तियों का सम्मान, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिलाओं को किया गया सम्मानित
- कांग्रेस का मुख्यमंत्री निवास घेराव : सीएम साय ने कसा तंज, कहा- कुछ न कुछ तो करते रहना पड़ेगा कांग्रेस को, नहीं तो …
- उतर गया आशिकी का भूत ! प्रेमिका के साथ रंगरेलिया मनाने पहुंचा था प्रेमी, परिजनों को लगी भनक तो संदूक में छुपा, फिर जो हुआ…
- भजीते की पत्नी से चाचा ने की छेड़छाड़, फिर बाप-बेटे ने सोते समय उतार दिया मौत के घाट, ऐसे सुलझी हत्या की गुत्थी
- मुख्यमंत्री डॉ मोहन ने किया विज्ञान मंथन यात्रा का शुभारंभ: प्रदेश के 375 भावी वैज्ञानिकों का हुआ चयन, सीएम ने विद्यार्थियों को दी बधाई