Rajasthan Assembly By-Election: राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए ‘होम वोटिंग’ की शुरुआत सोमवार से होगी। अधिकारियों ने जानकारी दी है कि यह प्रक्रिया 4 नवंबर से 10 नवंबर तक दो चरणों में आयोजित की जाएगी। ‘होम वोटिंग’ के लिए सूचीबद्ध मतदाताओं को पहले से बूथ स्तर अधिकारी (BLO) के माध्यम से सूचित करना होगा। मतदान दल 4 से 8 नवंबर के बीच उनके घर जाकर मतदान कराएंगे।
9-10 नवंबर को अतिरिक्त अवसर
यदि कोई पात्र मतदाता तय समय पर घर पर नहीं मिल पाता, तो मतदान दल 9-10 नवंबर को पुनः ‘होम वोटिंग’ के लिए घर का दौरा करेगा। इस प्रक्रिया के दौरान चुनाव में भाग लेने वाले दलों और प्रत्याशियों के प्रतिनिधि भी मतदान दल के साथ मौजूद रहेंगे।
3 हजार से अधिक मतदाता करेंगे घर से मतदान
अधिकारियों के अनुसार, इन उपचुनावों में 7 विधानसभा क्षेत्रों से कुल 3,193 मतदाता, जिनमें 2,365 वरिष्ठ नागरिक और 828 दिव्यांग शामिल हैं, डाक मतपत्र के जरिए मतदान करेंगे। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों और 40% से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को उनकी सहमति से ‘होम वोटिंग’ की सुविधा प्रदान की जाती है।
13 नवंबर को सामान्य मतदान
रामगढ़, दौसा, देवली-उनियारा, झुंझुनू, खींवसर, सलूम्बर, और चौरासी विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए सामान्य मतदान 13 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 23 नवंबर को की जाएगी। इन क्षेत्रों में 10 महिला उम्मीदवारों सहित कुल 69 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।
पढ़ें ये खबरें भी
- क्या आपको भी Reliance में करना है Invest, सोमवार को धूम मचा सकते हैं शेयर, जानिए डिटेल्स…
- संभल पथराव मामला : डिप्टी सीएम ने कहा- न्यायालय के आदेश का पालन कराना सरकार और प्रशासन की जिम्मेदारी, अधिवक्ता विष्णु जैन ने कही ये बात
- भिंड में CM के आदेश की उड़ी धज्जियां: दिन रात जलाई जा रही पराली, अधिकारी भी नहीं लगा पा रहे अंकुश
- Mutual Fund SIP: 5 हजार करें निवेश और पाएं 2 करोड़ तक की रकम, बच्चों के भविष्य के लिए शानदार Scheme…
- Mann Ki Baat: मन की बात में PM मोदी बोले- ज्यादा से ज्यादा युवा NCC से जुड़ें, विकसित भारत में युवाओं की बड़ी भूमिका