Rajasthan Assembly By-Election: राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए ‘होम वोटिंग’ की शुरुआत सोमवार से होगी। अधिकारियों ने जानकारी दी है कि यह प्रक्रिया 4 नवंबर से 10 नवंबर तक दो चरणों में आयोजित की जाएगी। ‘होम वोटिंग’ के लिए सूचीबद्ध मतदाताओं को पहले से बूथ स्तर अधिकारी (BLO) के माध्यम से सूचित करना होगा। मतदान दल 4 से 8 नवंबर के बीच उनके घर जाकर मतदान कराएंगे।

9-10 नवंबर को अतिरिक्त अवसर
यदि कोई पात्र मतदाता तय समय पर घर पर नहीं मिल पाता, तो मतदान दल 9-10 नवंबर को पुनः ‘होम वोटिंग’ के लिए घर का दौरा करेगा। इस प्रक्रिया के दौरान चुनाव में भाग लेने वाले दलों और प्रत्याशियों के प्रतिनिधि भी मतदान दल के साथ मौजूद रहेंगे।
3 हजार से अधिक मतदाता करेंगे घर से मतदान
अधिकारियों के अनुसार, इन उपचुनावों में 7 विधानसभा क्षेत्रों से कुल 3,193 मतदाता, जिनमें 2,365 वरिष्ठ नागरिक और 828 दिव्यांग शामिल हैं, डाक मतपत्र के जरिए मतदान करेंगे। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों और 40% से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को उनकी सहमति से ‘होम वोटिंग’ की सुविधा प्रदान की जाती है।
13 नवंबर को सामान्य मतदान
रामगढ़, दौसा, देवली-उनियारा, झुंझुनू, खींवसर, सलूम्बर, और चौरासी विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए सामान्य मतदान 13 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 23 नवंबर को की जाएगी। इन क्षेत्रों में 10 महिला उम्मीदवारों सहित कुल 69 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।
पढ़ें ये खबरें भी
- कांग्रेस विधायक फूलसिंह बरैया का फूंका पुतलाः सांसद माया नारोलिया बोलीं- कांग्रेस की मानसिकता नहीं बदल सकती
- घने कोहरे की चपेट में दिल्ली, कई इलाकों में विजिबिलिटी शून्य, मौसम में बदलाव की उम्मीद
- Rajasthan News: भाई की मौत का भय दिखाकर भांजी का रेप करता रहा मामा, खुद को बताया था ज्योतिष
- Bastar News Update : धर्मांतरण की आड़ में कार्रवाई का बचाव… संभाग स्तरीय बस्तर पंडुम अब 6-8 फरवरी तक… अवैध वसूली करने वाले दो कथित पत्रकार गिरफ्तार… पिकअप से 3.84 लाख की अवैध शराब बरामद
- Durg-Bhilai News Update: सीएसपी व थानेदार ने सड़क पर खुले में पीने वालों को पकड़ा… सुपेला मार्केट में फिर हुई चूना मार्किंग… रामनगर मुक्तिधाम में फिर लकड़ी का टोटा… 8 फरवरी को ओपन हाफ मैराथन का आयोजन…


