कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझ गई है। भतीजे ने ही चाचा को मौत के घाट उतारा था। हत्या के बाद लाश को खेत में फेंक दी थी। बताया गया कि दोनों के बीच दारू पीने के दौरान पैसे देने को लेकर विवाद हुआ था। यह पूरा मामला चरगंवा थाना क्षेत्र के देवरी गांव का है।

जानकारी के मुताबिक, 30 अक्टूबर को मनोज आदिवासी मजदूरी करने के लिए घर से निकला था। रास्ते में उसने संतोष गोंड से शाम को पार्टी करने की बात कही थी। इसके बाद दोनों शाम को बाजार से दारू और मुर्गा लेकर पार्टी करने गए। इस दौरान संतोष ने मनोज से कहा कि इस पार्टी में तुमने कम पैसे दिए हैं।

ये भी पढ़ें: नाबालिग को उल्टा लटकाकर पिटाई, मिर्च की धुनी देने का आरोप, रहम की भीख मांगता रहा लेकिन नहीं पसीजा दिल, तमाशबीन बने लोग

इस बात को लेकर दोनों में विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते संतोष ने अपने चाचा मनोज के सिर पर पटिया से वार कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। संतोष ने हत्या के बाद मृतक का मोबाइल गायब कर दिया था और शव को खेत में फेंक दिया था। दूसरे दिन यानी 31 अक्टूबर को मनोज का शव लहूलुहानहालत में गांव के पास ही खेत में मिला।

ये भी पढ़ें: दो जिस्म एक जान: 4 हाथ-पैर, 2 सिर और एक पेट, अनोखे जुड़वा बच्चे को देख हर कोई हैरान, डॉक्टरों ने कही ये बात

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू की। इस दौरान संतोष गोंड को हिरासत में लेकर कड़ाई पूछताछ की गई। जिसमें संतोष (भतीजा) ने अपने चाचा मनोज की हत्या करने की बात को स्वीकार किया। फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m