Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में विधानसभा चुनाव का प्रचार तेजी से चल रहा है. प्रदेश में चुनाव की तारीख नजदीक आते ही नेताओं पर मुखर हमले तेज होते जा रहे हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नागरिक सहिंता (UCC) और NRC पर दिए गए बयान पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उनका स्पष्ट कथन था कि झारखंड में UCC और NRC काम नहीं करेंगे.

महाराष्ट्र चुनाव : राज ठाकरे बिगाड़ेंगे BJP का खेल? मुंबई की 25 सीटों पर मनसे ठोक रही ताल

JMM नेता और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने BJP पर हमला बोलते हुए कहा, ”समाज को तोड़ने की सोच रखने वाली बीजेपी की कोई दाल गलने नहीं दिया जाएगा. झारखण्ड में सिर्फ CNT/SPT/PESA चलेगा. कोई UCC और NRC नहीं चलेगा.”

BJP का काम देश और समाज को बांटना- हेमंत सोरेन

NRC और UCC लगाने के बारे में ये बोलते हैं. हमने यह भी स्पष्ट किया है कि यूसीसी और NRC यहां उपस्थित नहीं होंगे. यहां केवल छोटानागपुर काश्तकारी (CNT), संथाल परगना काश्तकारी (SPT) या PESA कानूनों पर चर्चा होगी. कैसे देश और समाज को विभाजित करो इनका काम निरंतर चलता रहता है. ये लोग अपमान कर रहे हैं और आदिवासी, मूल निवासी, दलित या पिछड़े समुदायों की कोई परवाह नहीं करते.

दिल्ली में सर्दी से पहले खतरे की घंटी , 600 पार पहुंचा AQI

मुख्यमंत्री सोरेन ने BJP को “सूखते हुए पेड़” से तुलना की और उसे उखाड़ फेंकने की घोषणा की. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी का लक्ष्य स्थानीय लोगों को खनिज संपदा के लिए स्थानांतरित करना है.

UCC पर गृहमंत्री अमित शाह ने क्या कहा?

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने BJP का घोषणापत्र जारी करते हुए कहा, “हमारी सरकार झारखंड में UCC लागू करेगी, लेकिन आदिवासियों को इसके दायरे से बाहर रखा जाएगा. हेमंत सोरेन और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की सरकार यह झूठा प्रचार कर रही है कि समान नागरिक संहिता आदिवासी अधिकारों, संस्कृति और संबंधित कानून को प्रभावित करेगी.”

Hemant Soren: हेमंत सोरेन को लगा तगड़ा झटका, जिसने कराया नामांकन, वह बीजेपी में हुआ शामिल- Jharkhand Assembly Election

BJP नेता और केंद्रीय मंत्री शाह ने जोर देकर कहा कि UCC भले ही लागू की जाएगी, लेकिन आदिवासियों के अधिकारों को सुरक्षित रखने के लिए यह सुनिश्चित किया जाएगा. झारखंड में 81 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव 13 और 20 नवंबर को दो फेज में होंगे, और मतगणना 23 नवंबर को होगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक