विक्रम मिश्र, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर अब प्रचार प्रसार जोरो पर हो रहा है. एक तरफ त्योहारों में नेताओ ने जहां घर घर जाकर मेल मुलाकात किया तो वहीं अब बड़े नेताओं की रैलियां और जनसभाएं इसमें तड़का लगाएंगी. लेकिन इन 9 सीटों में मंझवा की सीट अपना दल की नेता के लिए प्रतिष्ठा का विषय बन गई है. इस सीट पर जीत से उनका सियासी कद भी आंका जाएगा.

2022 के चुनाव में मंझवा सीट भाजपा के सहयोगी दल निषाद पार्टी के कोटे में थी. जिसमे निषाद पार्टी के विनोद बिंद को बड़े अंतर से जीत हासिल हुई थी. लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी से डॉक्टर रमेश बिंद और अपना दल से अनुप्रिया पटेल के बीच कड़ा मुकाबला हुआ. जहां पर अनुप्रिया पटेल महज 2 हजार वोट से ही चुनाव जीत पाई थी.

इसे भी पढ़ें : त्योहारों के बाद योगी कैबिनेट की अहम बैठक, जानिए कौन-कौन से प्रस्ताव पर लगेगी मुहर?

भाजपा को वोट बैंक दरकने से हुई चिंता

विधानसभा चुनाव में लगभग 34 हजार वोटो का फासला दो साल बाद हुए लोकसभा चुनाव तक महज 2 हजार का हो जाने से भाजपा और उसकी सहयोगी अपना दल चिंतित है. यही कारण है कि अपना दल की तरफ से सभी पदाधिकारियों को मंझवा सीट पर चुनाव प्रचार के लिए उतार दिया गया है.

एक तरफ केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल लगातार मंझवा में बने हुए है. हर समीकरण पर नजर बनाए हुए है. दूसरी तरफ पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व विधायक जमुना प्रसाद, रोहनिया से विधायक डॉक्टर सुनील पटेल, मानिकपुर से विधायक अविनाश चन्द्र द्विवेदी को मैदान में उतारा गया है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m