कुमार इंदर, जबलपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा एक न्यायिक जागरूकता बाइक रैली निकाली गई। रैली का उद्देश्य समाज के कमजोर और उस तपके को सहायता पहुंचाना जो न्यायिक और कानून दृष्टि से कमजोर या अनभिज्ञ है। न्यायिक सेवा प्राधिकरण द्वारा यह रैली जिला न्यायालय से शुरू होकर तमाम इलाकों से होकर गुजरी। रैली के माध्यम से जहां लोगों को विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मिलने वाली सुविधा और न्याय के बारे में बताया गया।

मध्य भारत एरिया हेडक्वार्टर के 200 साल पूरे: लेफ्टिनेंट जनरल पी एस शेखावत ने जारी किया डाक टिकट

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि इस बाइक रैली का उपदेश लोगों में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मिल रही सुविधा के प्रति जागरूक करना है, उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पीड़ितों के लिए तमाम योजनाएं चलाई जाती है, जिसका उद्देश्य पीड़ित और समाज के कमजोर तबके को न्याय दिलाना है। विधि प्राधिकरण सेवा चाहता है कि लोग उनकी योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाकर अपने आपको नायक सेवा से लाभान्वित करे।

मस्जिद में लगा ‘गजवा ए हिंद’ पोस्टर: BJP बोली- मस्जिद कमेटी को सामने आने चाहिए, कांग्रेस ने कहा- सांप्रदायिक

महाकुंभ में गैर हिंदूः बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर सियासी बवाल, संस्कृति बचाओ मंच ने किया समर्थन, कांग्रेस ने कही यह बात

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m