Pm Modi Jharkhand Visit: झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections) के लिए पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने चुनावी शंखनाद कर दिया है। सोमवार को पहले फेज में होने वाली 43 सीटों पर चुनाव के लिए गढ़वा और चाईबासा में दो रैलियां करने पहुंचे हैं। गढ़वा के चेतना गांव स्थित श्रीकृष्ण गौशाला मैदान में प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदेश के सभी भाई-बहनों को सिर झुकाकर प्रणाम करते हुए चुनावी रैली कि शुरुआत की।

हिजाब के विरोध में ईरानी युवती ने यूनिवर्सिटी कैंपस में उतार दिए अपने सारे कपड़े, VIDEO आया सामने, पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद किया ये हाल- Iranian Girl Takes off her Clothes

 PM मोदी ने कहा, “मैं आज आप सबका आशीर्वाद मांगने आया हूं। आज झारखंड में हर तरफ एक ही गूंज है,’रोटी-बेटी-माटी की (Roti-Mati and Beti) पुकार, झारखंड में भाजपा-एनडीए की सरकार।

डोनाल्ड ट्रंप की जीत के लिए भारत में पूजा-अर्चना, पुजारियों ने कहा- वही ला सकते हैं दुनिया में शांति- US President Election

प्रधानमंत्री ने कहा- ‘कुछ लोग जो यहां बैठे हैं वो कहते थे हमारी छाती पर झारखंड बनेगा। उनकी छाती पर झारखंड बन गया लेकिन झारखंड के कुछ नेता उनकी गोदी में जाकर बैठ गए। पिछले 10 वर्षों में झारखंड के इन्फ्रास्ट्रक्चर पर केंद्र सरकार ने बहुत फोकस किया।

CM योगी का नारा पहुंचा कनाडा, मंदिर के बाहर लगे ‘बंटोगे तो कटोगे’ के नारे, इसी मंदिर में खालिस्तानी चरमपंथियों ने हिंदुओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा था- Bantoge To Katoge

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत भोजपुरी में लोगों के अभिवादन से किया। इसके बाद उन्होंने लोगों की छठ पुजा की बधाई दी। मोदी ने हेमंत सोरेन का नाम लिए बिना उनके और उनके मंत्रियों के भ्रष्टाचार का जिक्र किया। उन्होंने कहा- मंत्री, विधायक हर कोई भ्रष्टाचार में शामिल है।

मोदी ने परिवारवाद का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा- जेएमएम, राजद और कांग्रेस तीनों ही पार्टियां घोर परिवारवादी हैं। ये चाहती हैं कि सत्ता की चाबी हमारे परिवार के हाथ में ही रहे। एक परिवार रांची में और एक परिवार दिल्ली में बैठा है। मेरे लिए देश के 140 करोड़ लोग मेरा परिवार हैं। उनके लिए उनका परिवार ही सबकुछ है।

Hemant Soren: हेमंत सोरेन को लगा तगड़ा झटका, जिसने कराया नामांकन, वह बीजेपी में हुआ शामिल- Jharkhand Assembly Election

महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 2100 रूपए

PM मोदी ने कहा, “माताओं, बहनों, बेटियों के कल्याण के लिए झारखंड भाजपा के संकल्प पत्र में अनेक संकल्प लिए गए हैं। ‘गोगो दीदी योजना’ के तहत हर महीने माताओं-बहनों को 2,100 रुपये दिए जाएंगे। गरीब परिवार की माताओं-बहनों को उज्ज्वला योजना के तहत पहले गैस कनेक्शन दिए गए, अब झारखंड में बनने जा रही भाजपा सरकार 500 रुपये में गैस सिलेंडर देगी इसके साथ अगले साल दीपावली और रक्षाबंधन पर दो मुफ्त सिलेंडर भी देगी।

Eknath Shinde: ‘पहले के CM एक पेन नहीं रखते थे, मैं दो रखता हूं….’, सीएम एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना- maharashtra assembly election

उन्होंने आगे कहा, “भाजपा, झारखंड की सुविधा, सुरक्षा, स्थिरता व समृद्धि की गांरटी के साथ चुनावी मैदान में उतरी है। मैं झारखंड भाजपा को बहुत-बहुत बधाई देता हूं कि कल झारखंड भाजपा ने बहुत ही शानदार संकल्प पत्र जारी किया है।  ये संकल्प पत्र रोटी-बेटी-माटी के सम्मान, सुरक्षा और समृद्धि के लिए समर्पित है।

जनता ने हाल में ही कांग्रेस को सिखाया सबक

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए PM मोदी ने कहा, “आजादी के बाद ही कांग्रेस की राजनीति का बहुत बड़ा आधार रहा है- जनता से झूठ बोलना, जनता को धोखा देना.  ये झूठे वादे करके मतदाताओं को धोखा देते हैं। हमारे नागरिकों की आंख में धूल झोंक देते हैं। अभी हालही में ​हरियाणा ने इन्हें सबक सिखाया है। उन्होंने आगे कहा, “कांग्रेस और उसके साथी जहां-जहां भी झूठ बोलकर सत्ता में आए हैं, उस राज्य को उन्होंने बर्बाद कर दिया है। कांग्रेस के जो अध्यक्ष हैं, उन्होंने भी मान लिया है कि कांग्रेस झूठी गारंटी देती है। पता नहीं कैसे खड़गे जी के मुंह से जाने-अनजाने में सच निकल गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जो ये अनाप-शनाप घोषणाएं हैं, ये राज्यों को दिवालिया कर देंगी।

हिंदू संगठनों की जमीनों का आंकड़ा देकर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, कहा -‘BJP और संघ वक्फ को लेकर फैला रहे अफवाह…

परिवाद है झारखंड का दुश्मन

PM मोदी ने JMM-कांग्रेस-RJD पर हमला बोलते हुए कहा, “झारखंड का एक और बहुत बड़ा दुश्मन है और वह है- परिवारवाद। JMM-कांग्रेस-RJD, ये तीनों दल घोर परिवारवादी हैं. ये लोग चाहते हैं कि सत्ता की चाबी केवल इन्हीं के परिवार के पास रहे। PM मोदी ने आगे कहा, “चंपई सोरेन जी के साथ इन लोगों (JMM) ने क्या किया? इन लोगों ने एक आदिवासी बेटे को अपमानित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।  जिनके लिए अपने परिवार से बड़ा कुछ नहीं है, वो आप लोगों की परवाह क्या ही करेंगे. ऐसे स्वार्थी दलों को अच्छे से सबक सिखाना है।

‘भाभी के लिए अपशब्द सुनकर भी मुंह में दही जमाए बैठा है देवर…’, शिवराज सिंह चौहान का सीएम सीएम हेमंत सोरेन पर करारा वार- Shivraj Singh On Hemant Soren

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H