कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 24 घंटे में 11 नए मरीज सामने आए हैं, जिनमें 1 साल के बच्चे सहित पांच बच्चे डेंगू का शिकार बने हैं। इस साल डेंगू का आंकड़ा 1268 पर पहुंच गया है। जो बीते कई सालों के आंकड़ों को तोड़ चुका है।
दीपावली के बाद भी नहीं थमा कहर
उम्मीद की जा रही थी कि दीपावली के बाद डेंगू के मामलों में कमी आएगी। क्योंकि आतिशबाजी और ठंडक के चलते डेंगू के मामलों में हर साल गिरावट आती रही है। लेकिन इस बार ड़ेंगू का जो ट्रेंड दीपावली के पहले था, वही अब भी बने हुए हैं।
पटाखे फोड़ने को लेकर युवकों में चले लाठी डंडे, मारपीट का CCTV वायरल, जांच में जुटी पुलिस
विशेष अभियान चला रहा मलेरिया विभाग
डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर ग्वालियर नगर निगम कमिश्नर अमन वैष्णव का कहना है कि डेंगू के हॉटस्पॉट बने इलाकों में स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर मलेरिया विभाग विशेष अभियान चला रहा है। लगातार फॉगिंग के साथ लार्वा नष्टीकरण पर जोर दिया जा रहा है। लोगों को जागरूक करने की कोशिश की जा रही है ताकि डेंगू के कहर को रोकने में पब्लिक पार्टिसिपेशन भी साथ खड़ा हो सके।
5 लोगों की जान ले चुका डेंगू का डंक
गौरतलब है कि डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच अब तक डेंगू का डंक 5 लोगों की जान भी ले चुका है। यही वजह है कि इस बार नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के लिए डेंगू का कहर और उसे रोकना एक बड़ी चुनौती बन गया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक