संदीप शर्मा, विदिशा।  मध्य प्रदेश में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद है। ताजा मामला विदिशा से सामने आया है जहां कोतवाली थाना क्षेत्र के न्यू अरिहंत विहार कॉलोनी में एक बार पांच घरों के ताले टूटे। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

ग्वालियर में डेंगू का कहर जारी: कई सालों का टूटा रिकॉर्ड, 24 घंटों में सामने आए इतने मरीज

कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत न्यू अरिहंत विहार कॉलोनी में एक बार फिर बीती रात पांच घरों में ताले टूटने की घटना सामने आई। बताया गया कि यहां रहने वाले जितेंद्र मिश्रा मोहन बाबू ने मां और तीन अन्य घरों में परिवार के सदस्य त्यौहार मनाने के लिए गए हुए थे। इसी दौरान घर खाली था मौका पाकर अज्ञात चोरों ने यहां चोरी कि घटना को अंजाम दिया है।

अतिक्रमण हटाने गए वनकर्मियों पर हमलाः फाड़ी वर्दी, महिलाओं ने लाठी-डंडों से की पिटाई, वन माफिया समेत 20 लोगों पर मामला दर्ज

सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया। लोगों का कहना है की चोरी में ज्यादा कीमती चीज नहीं गई। लेकिन ताले टूटने की वारदात अवश्य हुई है। इस घटना के बाद न्यू अरिहंत विहार कॉलोनी के रहवासी और भी ज्यादा दहशत में है। पिछले कुछ समय में कई और चोरी हो चुकी हैं इस साल इस कॉलोनी में यह तीसरी वारदात है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m