Attack On Hindus Temple In Canada: कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू मंदिर पर हमले के मामले में कनाडा पुलिस (canada police) ने बड़ा एक्शन लिया है। कनाडा पुलिस ने 3 खालिस्तानी (Khalistani) चरमपंथियों को गिरफ्तार किया है। पील पुलिस की ओर से कहा गया कि ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में हुए हमले के मामले में उनकी ओर से तीन लोगों को पकड़ लिया है। हालांकि, फिलहाल गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान को सार्वजनिक नहीं की गई है।
इधर हमले के बाद अब कनाडा में रह रहे हिंदू भी एकजुटता का प्रदर्शन कर रहे हैं। कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर के बाहर भारतीयों ने ‘बंटोगे तो कटोगे’ के नारे लगाए और भारतीयों से एकजुट होने की अपील की। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को हमले की निंदा करते हुए कहा कि प्रत्येक कनाडाई को अपनी आस्था का स्वतंत्र तरीके से और सुरक्षित माहौल में पालन करने का अधिकार है।
जानें क्या है पूरा मामला
3 नवंबर को ब्रैम्पटन हिंदू सभा मंदिर के पास खालिस्तानी चरमपंथियों और भारतीय तिरंगे को थामे एक समूह के साथ उनकी झड़प हो गई थी। वीडियो फुटेज से पता चलता है कि खालिस्तानी प्रदर्शनकारियों ने विरोधी समूह पर हमला कर दिया। इस दौरान कई लोग सुरक्षा की तलाश में मंदिर परिसर में भाग गए, जिससे चरमपंथियों ने मंदिर पर हमला कर दिया। इससे पहले, विंडसर, मिसिसॉगा और ब्रैम्पटन में मंदिरों को भी इसी तरह की तोड़फोड़ का सामना करना पड़ा था।
मंदिर के बाहर लगे ‘बंटोगे तो कटोगे’ के नारे
इधर हमले के बाद मंदिर के बाहर हिंदुओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान हिंदू ने ‘बंटोगे तो कटोगे’ (Bantoge To Katoge) के नारे लगाए। मंदिर के पुजारी ने कहा कि यह हमला कनाडा में रह रहे हिंदू समाज पर नहीं है, बल्कि पूरी दुनिया के हिंदुओं पर है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के नारे को कनाडा के मंदिर के बाहर दोहराते हुए उन्होंने कहा कि बंटोगे तो कटोगे। हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ये नारा ने दिया था। एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था, “बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे, नेक रहेंगे।
VHP ने दी पीएम ट्रूडो को वॉर्निंग
मामले में विश्व हिंदू परिषद (VHP) के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने कनाडा में हिंदू मंदिर पर हुए हमले की निंदा की। वीएचपी के अलोक कुमार ने सोमवार (4 अक्टूबर) को कहा कि कनाडा में हिंदू मंदिर पर खालिस्तानी समर्थकों की ओर से किया गया हमला बेहद निंदनीय है। उन्होंने कहा, “हम हिंदू कनाडाई लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे ताकि वे स्वतंत्र रूप से और गर्व से अपने धर्म का पालन कर सकें।
2022 के बाद से लगभग 20 से अधिक हिंदू मंदिरों को बनाया गया निशाना
बता दें कि कनाडा हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ और हमले की यह कोई पहली घटना नहीं है। कनाडा में 2022 के बाद से लगभग 20 से अधिक हिंदू मंदिरों को इसी तरह से निशाना बनाया गया है। कनाडा की लॉ एंफोर्समेंट एजेंसियां अभी तक इन घटनाओं के पीछे के लोगों की पहचान नहीं कर सकी हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें