कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में ग्वालियर के केदारपुर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में आयोजित हुए आरएसएस के पांच दिवसीय अखिल भारतीय विविध क्षेत्र प्रचारक वर्ग का आज समापन हो गया। समापन कार्यक्रम में संघ के शताब्दी वर्ष समारोह को लेकर मुख्य चर्चा हुई। संघ का अगले साल यह शताब्दी वर्ष समारोह होना है। ऐसे में आयोजन से पहले सेवा प्रकल्पों के कार्यों में गति लाने पर जोर दिया गया।

तू अब हट जा… BJP नेता की गुंडागर्दी, भद्दी-भद्दी गालियां देते VIDEO वायरल, गांजा चरस और शराब बेचने का आरोप, TI बोले- मेरे इलाके में कुछ नहीं बिकता

आयोजन को लेकर संगठन प्रमुखों को इसके विस्तार की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा आज अंतिम दिन देशभर में शाखाओं के विस्तार के साथ विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल के कार्यों में गति लाने पर भी मंथन हुआ। पांच दिवसीय इस प्रशिक्षण वर्ग के दौरान जानकारी मिली है कि संघ का मुख्य फोकस उत्तर प्रदेश चुनाव भी रहा। जिसे लेकर युवा शक्ति को जोड़ने के साथ घर-घर तक सामाजिक समरसता का संदेश पहुंचाने को लेकर चर्चा हुई।

अवैध हथियार बनाने वाली दो फैक्ट्रियों पर पुलिस ने मारा छापा, एक लाख से अधिक का सामान जब्त, 7 आरोपी गिरफ्तार

पास दिवसीय इस प्रशिक्षण वर्ग में देशभर से आए प्रचारकों के अलावा आरएसएस प्रमुख डॉ मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले भी शामिल हुए। वही समापन के बाद शामिल हुए सभी लोगों के जाने का दौर शुरू हो गया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m