शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश उपचुनाव के दंगल में कांग्रेस बीजेपी के युवा नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है। यूथ कांग्रेस अध्यक्ष ने कार्तिकेय सिंह को नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि कार्तिकेय अपने पिता से सीखें कि किस विनम्रता से बात करते हैं। धमकियों से चुनाव नहीं जीता।

मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव से पहले बयानबाजी का दौर जारी है। बुधनी में प्रचार के दौरान यूथ कांग्रेस अध्यक्ष मितेंद्र सिंह ने कार्तिकेय सिंह चौहान को नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि आप अपने पिता से सीखें कि किस विनम्रता से बात करते हैं। धमकियों से चुनाव नहीं जाता है।

ये भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह VS कार्तिकेय सिंह: दो बार के CM, राष्ट्रीय महासचिव अगर मुझे फॉलो और मेरी स्पीच सुनते हैं तो यह… ‘दिग्गी’ को शिवराज के बेटे ने दिया जवाब

मितेंद्र ने कहा कि कार्तिकेय ने भरे मंच से जनता को धमकी दी, अगर आपने वोट नहीं दिता तो काम कैसे कराएंगे। कांग्रेस प्रत्याशी आएगा तो एक ईंट भी नहीं रख पाएगा। मितेंद्र ने सवाल पूछते हुए कहा कि आपने आज तक कौन सी ईंट रखी, यहां पर न स्वास्थ्य की न रोड की न शिक्षा व्यवस्था की ईंट है।

ये भी पढ़ें: राजा के बेटे की महाराज से मांग: जयवर्धन सिंह ने सिंधिया से दिल्ली की जगह गुना में ज्यादा समय बिताने का किया निवेदन, कार्तिकेय चौहान से कहा- सोच समझकर बात करें

कार्तिकेय ने कही थी ये बात, दिग्विजय ने भी दी थी नसीहत

गौरतलब है कि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान ने कहा था कि बुधनी विधानसभा में अगर कांग्रेस का प्रत्याशी जीत गया तो एक भी ईंट नहीं लगेगी। इससे पहले पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भी नसीहत देते हुए कहा था कि अभी से इस प्रकार का भाषण मत दो। आप मेरे पुत्र नहीं पौत्र समान हैं। अपने पिता शिवराज सिंह चौहान से सीखो। जिस पर कार्तिकेय ने पलटवार करते हुए कहा था कि दिग्विजय सिंह वरिष्ठ नेता, दो बार के सीएम और राष्ट्रीय महासचिव अगर मुझे फॉलो करते हैं, मेरी स्पीच सुनते है तो यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। बुधनी की जनता को आपके शासनकाल से डर लगता है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m