PM Modi Bihar tour: पीएम मोदी उप चुनाव की वोटिंग के दिन बिहार दौरे पर आ सकते हैं. जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी 13 नवंबर को दरभंगा दौरे पर रहेंगे. इस दौरान पीएम मोदी दरभंगा एम्स का शिलान्यास भी कर सकते हैं. इस बात की जानकारी दरभंगा नगर के विधायक संजय सरावगी ने दी है. जानकारी के अनुसार 1,261 करोड़ की लागत से एम्स तैयार होगा. एम्स को तीन साल में शुरू करने की होगी तैयारी.

सीएम नीतीश भी रहेंगे उपस्थित

दरभंगा नगर के विधायक संजय सरावगी ने बताया कि, 13 नवंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र के कर कमलों से “दरभंगा एम्स” का शिलान्यास होगा. शिलान्यास करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद दरभंगा आयेंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भी उपस्थित रहने की संभावना है.

नीतीश सरकार ने उपलब्ध कराई जमीन

बता दें कि दरभंगा एम्स बिहार का दूसरा एम्स होगा. इसके लिए राज्य सरकार ने केंद्र को दरभंगा में 188 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई है. आवंटित जमीन में से 2.25 लाख वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में एम्स के भवनों का निर्माण होगा. परियोजना को तीन वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दरभंगा एम्स का लक्ष्य कम लागत पर विशाल जनसंख्या को उच्च गुणवत्ता पूर्ण चिकित्सा शिक्षा और देखभाल सेवाएं मुहैया कराना है.

ये भी पढ़ें- Prashant Kishore: ‘मैं यहां मुख्यमंत्री बनने नहीं आया’, प्रशांत किशोर ने बताया अपने सपनों का बिहार

इस कंपनी को मिली जिम्मेदारी

केंद्र सरकार ने दरभंगा एम्स निर्माण को बनाने की जिम्मेदारी NBCC LTD की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी HSCC इंडिया लिमिटेड को दी है. देश की महत्वपूर्ण परियोजनाओं में शामिल एम्स दरभंगा के निर्माण के लिए फिलहाल 1261 करोड़ रुपये का बजट उपबंध किया गया है. हालांकि जरूरत पड़ने पर इसमें वृद्धि की संभावना है. एम्स दरभंगा को अत्याधुनिक स्वास्थ्य देखभाल संस्थान के रूप में विकसित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी में बेखौफ बदमाशों ने BJP नेता को मारी गोली, निजी अस्पताल में चल रहा इलाज

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H