Rajasthan News: जयपुर: दिवाली के बाद वापस काम पर लौटने वालों की भीड़ को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे आज 25 स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा. इनमें से अधिकांश ट्रेनें राजस्थान के विभिन्न शहरों से शुरू होंगी और देश के अन्य हिस्सों में जाएंगी. शनिवार को भी रेलवे ने कुल 25 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाई थीं, जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिली थी. कुछ ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त कोच भी जोड़े गए हैं.
उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ, कैप्टन शशि किरण ने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे हर संभव प्रयास कर रहा है. दिवाली और छठ के अवसर पर कई विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है ताकि लोग त्योहारों के बाद अपने काम और नौकरी के लिए वापस जा सकें. इस दौरान, जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर वाया जयपुर वीकली स्पेशल ट्रेन का संचालन भी किया जा रहा है.

वहीं जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस वीकली स्पेशल ट्रेन सोमवार से 18 नवंबर तक (3 ट्रिप) जोधपुर से शाम 4:30 बजे रवाना होगी और रात 10:20 बजे जयपुर पहुंचेगी, फिर मंगलवार को शाम 6:15 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. वापसी में, बांद्रा से यह ट्रेन 5 से 19 नवंबर तक मंगलवार रात 8 बजे रवाना होगी और अगले दिन जयपुर में 2:35 बजे और जोधपुर में रात 9:15 बजे पहुंचेगी. यह ट्रेन मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावां सिटी, फुलेरा, सवाई माधोपुर, कोटा, और कई अन्य स्टेशनों पर रुकेगी.
रेलवे ने पुणे-भगत की कोठी और हिसार-पुणे वीकली स्पेशल ट्रेनों का भी विस्तार किया है. पुणे से 11/18 नवंबर और जयपुर से 12/19 नवंबर तक इनकी अवधि बढ़ाई गई है. इसी तरह हिसार से 10/17 नवंबर और पुणे से 11/18 नवंबर तक अतिरिक्त ट्रिप्स जोड़े गए हैं. इसके अलावा, 5 नवंबर को पटना से साबरमती के बीच भी एक विशेष ट्रेन चलाई जाएगी जो जयपुर से होते हुए गुजरेगी.
पढ़ें ये खबरें भी
- जन-धन खातों पर कसेगा शिकंजा, गांव-गांव होगी दस्तावेजों की पड़ताल: RBI के 3 बड़े फैसलों का आपकी जेब पर क्या असर पड़ेगा?
- चाइनीज मांझे ने छीनी पक्षियों की आजादी, दिल्ली में कोड वर्ड में बिक रहे चीनी मांझे, 4 दिन में 250 से अधिक पक्षी घायल
- टिम कुक का भारत पर बड़ा भरोसा: ₹9 लाख करोड़ का निवेश, अमेरिका तक पहुंची मेड इन इंडिया iPhone
- मां वैष्णव देवी जाने वालो के लिए खुशखबरी, पंजाब के इस शहर में भी होगा वन्दे भारत का स्टॉपेज
- CM धामी ने राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा: NDRF-SDRF और प्रशासनिक अफसरों के साथ की मीटिंग, खाद्यान्न आपूर्ति की त्वरित बहाली के दिए निर्देश