Rajasthan News: राजस्थान के श्रीकरणपुर बॉर्डर के पास एक पाकिस्तानी नागरिक को भारतीय सीमा में घुसते हुए बीएसएफ ने पकड़ा है. शुक्रवार की रात, मझीवाला बॉर्डर के पास यह व्यक्ति भारतीय क्षेत्र में दाखिल होने की कोशिश कर रहा था. बीएसएफ के जवानों ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह चेतावनी के बावजूद नहीं रुका, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया.
शुरुआती पूछताछ में उस व्यक्ति ने कोई सहयोग नहीं किया है, जिससे उसकी मंशा को लेकर संदेह बढ़ रहा है. फिलहाल, बीएसएफ ने उसे पुलिस को सौंप दिया है, और अब उससे संयुक्त पूछताछ समिति (जेआईसी) के तहत सख्ती से पूछताछ की जाएगी.
एसपी गौरव यादव ने जानकारी दी कि इस पाकिस्तानी नागरिक के पास से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है, लेकिन उसकी चुप्पी और असहयोग से उसकी गतिविधियों पर सवाल खड़े हो गए हैं.
सुरक्षा एजेंसियां हर पहलू से जांच कर रही हैं कि आखिर उसकी सीमा पार करने की मंशा क्या थी. इसके साथ ही, बीएसएफ और पुलिस ने बॉर्डर के आस-पास के क्षेत्रों में भी पूछताछ की है और ग्रामीणों को किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने का निर्देश दिया गया है.
सुरक्षा एजेंसियां इस व्यक्ति के असल मकसद का पता लगाने की कोशिश में जुटी हुई हैं, क्योंकि उसकी गतिविधियां संदेहास्पद मानी जा रही हैं. ऐसे में जेआईसी की पूछताछ से इस मामले में अधिक जानकारी मिलने की संभावना है, जिससे उसकी सीमा में घुसपैठ का कारण स्पष्ट हो सकता है.
पढ़ें ये खबरें भी
- युवती से एकतरफा प्यार में पागल युवकों में हुआ विवाद, एक ने दूसरे की चाकू मारकर की हत्या, गुस्साए ग्रामीणों ने रातभर काटा बवाल…
- Hemant Soren: हेमंत सोरेन आज राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने पेश करेंगे दावा, 26 को लेंगे शपथ, JMM से 6 और कांग्रेस से 4 मंत्री बनेंगे, RJD को भी मिल सकता है मौका
- प्रतिमाओं को तो बख्श दो… अराजक तत्वों का उत्पात, दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति के बांधे हाथ, गले में डाला फांसी का फंदा, तोड़फोड़ भी की
- Methi Bhaji: क्या आप भी मेथी की कड़वाहट के डर से नहीं खाते ये सब्जी?तो इन टिप्स की मदद से दूर करें इसकी कड़वाहट…
- Bihar News: ‘बालू मित्र की हम करेंगे बहाली, जो बालू बेच सकते है’- खनन मंत्री विजय सिन्हा