Rajasthan News: राजस्थान के श्रीकरणपुर बॉर्डर के पास एक पाकिस्तानी नागरिक को भारतीय सीमा में घुसते हुए बीएसएफ ने पकड़ा है. शुक्रवार की रात, मझीवाला बॉर्डर के पास यह व्यक्ति भारतीय क्षेत्र में दाखिल होने की कोशिश कर रहा था. बीएसएफ के जवानों ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह चेतावनी के बावजूद नहीं रुका, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया.

शुरुआती पूछताछ में उस व्यक्ति ने कोई सहयोग नहीं किया है, जिससे उसकी मंशा को लेकर संदेह बढ़ रहा है. फिलहाल, बीएसएफ ने उसे पुलिस को सौंप दिया है, और अब उससे संयुक्त पूछताछ समिति (जेआईसी) के तहत सख्ती से पूछताछ की जाएगी.
एसपी गौरव यादव ने जानकारी दी कि इस पाकिस्तानी नागरिक के पास से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है, लेकिन उसकी चुप्पी और असहयोग से उसकी गतिविधियों पर सवाल खड़े हो गए हैं.
सुरक्षा एजेंसियां हर पहलू से जांच कर रही हैं कि आखिर उसकी सीमा पार करने की मंशा क्या थी. इसके साथ ही, बीएसएफ और पुलिस ने बॉर्डर के आस-पास के क्षेत्रों में भी पूछताछ की है और ग्रामीणों को किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने का निर्देश दिया गया है.
सुरक्षा एजेंसियां इस व्यक्ति के असल मकसद का पता लगाने की कोशिश में जुटी हुई हैं, क्योंकि उसकी गतिविधियां संदेहास्पद मानी जा रही हैं. ऐसे में जेआईसी की पूछताछ से इस मामले में अधिक जानकारी मिलने की संभावना है, जिससे उसकी सीमा में घुसपैठ का कारण स्पष्ट हो सकता है.
पढ़ें ये खबरें भी
- राजधानी में हर तरफ छाया अंधेरा: ब्लैकआउट और सायरन के साथ युद्ध सतर्कता का अभ्यास, स्टेट कमांड सेंटर पहुंचकर CM डॉ मोहन ने किया निरीक्षण
- लखनऊ और प्रयागराज में ब्लैकआउट : सायरन बजते हरकत में आए जवान, घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल, सीएम योगी भी रहे मौजूद
- सायरन बजते ही दुर्ग में ब्लैकआउट : भिलाई इस्पात संयंत्र भी अंधेरे में डूबा, आपातकालीन स्थिति से निपटने लोगों को किया गया जागरूक
- दो दोस्तों को एक ही लड़की से था प्यार, प्रेमिका से बढ़ती नजदीकियां बर्दाश्त नहीं कर पाया दोस्त, घर से बुलाकर ले गए, फिर गोली मारकर कर दी हत्या
- कटनी में मॉकड्रिलः बमबारी जैसे हालात से निटपने हुआ अभ्यास, कोटवारों के जरिए गांव-गांव कराई गई मुनादी