प्रमोद कुमार, कैमूर. Bihar By-Election: बिहार उप चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. इस बीच आज सोमवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कैमूर पहुंचे और पार्टी उम्मीदवार के पक्ष 40 किलोमीटर तक रोड शो कर शक्ति प्रदर्शन किया. बता दें कि कैमूर की चर्चीत रामगढ़ विधानसभा सीट से राजद ने जगदानंद सिहं के पुत्र अजीत कुमार सिंह को अपना प्रत्यासी बनाया है.
हमें गाली देना डिप्टी सीएम का काम
इस दौरान रामगढ़ में तेजस्वी यादव ने सभा को भी संबोधित किया. संबोधन के दौरान तेजस्वी ने बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला. तेजस्वी ने कहा कि, हम 17 महीने डिप्टी सीएम रहे, पर हमने बहुत सारे काम किया, लेकिन बिहार में अब दो डिप्टी सीएम हैं. वह अपना एक भी काम गीना दें. उन्हें सिर्फ तेजस्वी और लालू को गाली देने के सिवाय और कुछ काम नहीं आता है.
अब तक 5 लाख सरकारी नौकरी दे देते
तेजस्वी ने कहा कि, ‘अगर अभी तक सरकार में रहते तो पांच लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दे देते, लेकिन ये सरकार कर क्या रही है? युवाओं के लिए कुछ नहीं कर रही है. हमारी लड़ाई बेरोजगारी से है. पढ़ाई, कमाई दवाई से है. ये लोग ऐसा नहीं चाहते हैं. ऐसे लोगों को कभी भी साथ नहीं देना है.’
ये भी पढ़ें- Bihar Breaking: 13 नवंबर PM मोदी करेंगे दरभंगा एम्स शिलान्यास, AIIMS को तैयार करने में 1,261 करोड़ का आएगा खर्च
तेजस्वी ने मांगा 5 साल का समय
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि, ‘नीतीश जी का गाड़ी पुरान हो गईल बा अब नया गाड़ी पर बैठे का टाइम आ गईल बा’ उन्होंने कहा कि, महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ इस पर आप लोगों को वोट करना है. हम सिर्फ आप लोगों से 5 साल के लिए समय मांग रहे हैं. हम यह वादा करते हैं कि हम बिहार को 5 साल के अंदर बदल कर दिखा देंगे अगर हम झूठ बोलेंगे तो आप लोग हमें भी सजा देने का काम कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Prashant Kishore: ‘मैं यहां मुख्यमंत्री बनने नहीं आया’, प्रशांत किशोर ने बताया अपने सपनों का बिहार
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें