UP Bypolls 2024: यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर वोटिंग की तारीख आगे बढ़ाने पर सियासत तेज हो गई है. समाजवादी पार्टी के बाद अब कांग्रेस ने भी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने कहा कि हार के डर से भयभीत भारतीय जनता पार्टी चुनाव की तिथियां बदलवा रही है, चाहे जितनी कोशिश कर ले उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनाव में इंडिया गठबंधन जीतेगा भाजपा की हार होगी और सबसे बुरी हार मिल्कीपुर अयोध्या में होगी.

इसे भी पढ़ें- ‘टालेंगे तो और भी बुरा हारेंगे’, उपचुनाव की तारीख में बदलाव करने पर अखिलेश का भाजपा पर तंज

बता दें कि यूपी में पहले उपचुनाव 13 नवंबर को होना था, लेकिन अब 20 नवंबर मतदान होगा. चुनाव आयोग की मानें तो राष्ट्रीय और क्षेत्रीय पार्टियों की ओर से मांग की गई थी कि 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीख में बदलाव किया जाए. इसका कारण धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रम बताया गया था. जिसके चलते चुनाव संपन्न करवाने में दिक्कत होने की संभावना जताई गई थी. वहीं इसका असर मतदान प्रतिशत पर भी पड़ने की आशंका जताई गई थी. जिसके चलते आयोग ने निर्णय लिया है.

इसे भी पढ़ें- गालीबाज दरोगा का Video Viral: महिला से बीच सड़क की गाली-गलौज, SP ने दिए जांच के निर्देश