रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने झीरम, नान के बाद अब पनामा अटैक कर अपने प्रतिद्ंवदी पर सीधा निशाना साधा है. बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ का नवाज शरीफ अभी भी खुला घूम रहा है. बघेल ने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन उन्होंने इस एक लाइन में छत्तीसगढ़ में पनामाकांड को लेकर जुड़े लोगों की ओर सीधा और साफ इशारा कर दिया है. यह उन लोगों पर सीधा अटैक था जिनका नाम पनामा पेपर होने को लेकर खूब उछला है या फिर यह कहिए जिन्हें लेकर वे विवादों में रहे हैं.
भूपेश बघेल वैसे छत्तीसगढ़ के नवाज शरीफ तक सीमित नहीं रहे उन्होंने आगे यह भी कहा कि फिलहाल तो थोड़ी सी ही धूल फाइल से हटाई और इसी पर हंगामा मच गया है. अभी तो खई फाइलें खुलनी शेष है. इन फाइलों में कई साजिशें छिपी है. बघेल ने इन बयानों से अपने विरोधियों की ओर यह साफ इशारा कर दिया है कि जहां, जिसने भी गड़बड़ी की है उन्हें वे छोड़ने वाले नहीं है. यही वजह है कि बघेल पूर्व सरकार में हुए तमाम गड़बड़ियों की जांच करा रहे हैं.
वैसे आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह का नाम पनामा पेपर में होने के आरोप लगते रहे हैं. इस मामले को कांग्रेस चुनाव में जोर-शोर से उठाती रही है. बघेल के इस बयान से यह साफ हो गया एक बार फिर कांग्रेस इस मुद्दे को लोकसभा के चुनाव में जोर-शोर उठाने जा रही है. दरअसल विदेशों में बैंक खाते होने की खबर को लेकर अभिषेक सिंह खूब विवादों में रहे हैं. वहींं पनामा पेपर मामले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का नाम भी उछला था. जिस समय नवाज शरीफ का नाम पनामा पेपर में आया था वे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री थे. नवाज के खिलाफ कोर्ट में मामला गया. पाकिस्तान में कोर्ट ने तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को बर्खास्त कर दिया था. इसे आधार बनाकर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस तत्कालीन रमन सरकार को बर्खास्त करने की मांग करती रही और पिता-पुत्र के के खिलाफ की कार्रवाई की मांग भी.