Rajasthan News: राजस्थान में 13 नवंबर को होने वाले सात विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव से पहले राजनीतिक हलचलें तेज हो गई हैं। इस बार एक नई छवि के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजनीति के मंच पर उभरे हैं। अपने कुशल नेतृत्व और बगावत रोकने की क्षमता ने उन्हें ‘नए सियासी जादूगर’ के रूप में पहचान दिलाई है।

कैसे बने ‘जादूगर’ भजनलाल शर्मा, जो पहली बार विधायक चुने जाने के बाद ही मुख्यमंत्री बने, ने अपने शुरुआती कार्यकाल में ऐतिहासिक फैसले लेकर जनता का विश्वास जीता। इस बार उनका असली इम्तेहान तब हुआ जब उपचुनाव में भाजपा के चार क्षेत्रों झुंझुनूं, रामगढ़, देवली-उनियारा, और सलंबूर से बगावती स्वर उठे। शर्मा ने न केवल इन नेताओं से संवाद किया बल्कि उन्हें मनाकर पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में भी खड़ा कर दिया।
बगावत पर सियासी चतुराई कांग्रेस के भीतरी हालात ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अनुभव को चुनौती दी, जब उनके ही पार्टी के नेता नरेश मीणा ने देवली-उनियारा में टिकट न मिलने के बाद बगावत कर दी और चुनाव लड़ने का फैसला किया। इसके उलट, शर्मा ने अपनी रणनीति से भाजपा के चार बागियों को न केवल संभाला बल्कि पार्टी के पक्ष में भी खड़ा कर दिया, जिससे उनकी सियासी दक्षता और चतुराई का नया अध्याय जुड़ा।
राठौड़ और भाजपा की नई राह पिछले लोकसभा चुनाव के बाद बने प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की भी तारीफ हो रही है। खींवसर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा ने राजनीतिक संतुलन बनाए रखते हुए हनुमान बेनीवाल के प्रभाव को तोड़ने के लिए दुर्ग सिंह चौहान को साथ लिया। इससे पार्टी उम्मीदवार रेवंतराम डांगा को एक नई ताकत मिली है, जो पिछली बार महज 2,000 मतों से हारे थे।
भजनलाल शर्मा की उभरती छवि भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में, भाजपा ने न केवल पार्टी में बगावती सुरों को दबाया बल्कि पूरे राजनीतिक परिदृश्य में एक नया विश्वास भी जगाया। उनकी रणनीतिक समझ और प्रभावी संवाद ने उन्हें एक कुशल राजनेता के रूप में स्थापित कर दिया है।
पढ़ें ये खबरें भी
- खून से रंगी सड़कः तेज रफ्तार कार और ई-रिक्शा की आमने-सामने भिड़ंत, 3 जिंदगी मौके पर ही खत्म, 4 घायल
- भूतों के नाम पर करोड़ों का खेल: 20 साल पहले जिनकी हुई मौत, भू माफियां ने उन्हें जिंदा दिखाकर बेच दी सरकारी जमीन
- Vijay Hazare Trophy 2025-26: विदर्भ ने रचा इतिहास, फ़ाइनल में सौराष्ट्र को धूल चटाकर पहली बार जीता खिताब, अमन मोखाडे बने प्लेयर ऑफ द सीरीज़
- पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कट्टा दिखाकर पेट्रोल पंपों में लूट और हाईवे पर लूटपाट के दौरान हत्या की सनसनीखेज वारदातों का किया खुलासा, दो अलग-अलग गिरोह के 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार
- कैमूर: SI भर्ती परीक्षा के दौरान भारी बवाल, दीवार फांदती पकड़ी गई परीक्षार्थी, पुलिस ने पकड़ा तो रोते हुए बोली….

