Shakib Al Hasan: भारत दौरे के दौरान अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर चुके बांग्लादेश के स्टार स्पिनर शाकिब अल हसन इस वक्त चर्चा में हैं. वो एक नई मुसीबत में फंस गए हैं.
Shakib Al Hasan: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन नई मुसीबत में फंसते दिख रहे हैं. वो इंग्लैंड में काउंटी खेलने गए थे. इसके बाद वो नई समस्या में घिर चुके हैं. हाल में 37 वर्षीय शाकिब के एक्शन की शिकायत अंपायरों ने की थी, जिसके बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने उन्हें अपने एक्शन की जांच कराने का आदेश दिया है.
ये वही शाकिब अल हसन हैं, जिन्होंने महज एक महीने पहले भारत के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में विराट कोहली, शुभमन गिल, ऋषभ पंत और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को आउट किया था. अब वाले बांग्लादेश के इस स्टार गेंदबाज शाकिब अल हसन का बॉलिंग एक्शन संदिग्ध पाया गया है.
सरे के लिए खेलते हुए उठे सवाल
शाकिब अल हसन इस साल सितंबर में इंग्लिश काउंटी टीम सरे के लिए खेले थे. सरे और समरसेट के बीच काउंटी चैम्पियनशिप डिवीजन 1 के मुकाबले में उन्होंने ने 9 विकेट झटके थे, लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए थे.
इसी मैच के बाद अंपायरों ने उनके बॉलिंग एक्शन पर सवाल उठाया. हालांकि, क्रिकइंफो के मुताबिक, शाकिब को अभी सस्पेंड नहीं किया गया है और केवल जांच कराने को कहा गया है.
शानदार रहा है शाकिब का इंटरनेशनल करियर
37 साल शाकिब अल हसन दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर में गिने जाते हैं. उन्होंने 71 टेस्ट, 247 वनडे और 129 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिनमें क्रमश: 246, 317 और 149 विकेट लिए हैं. उनके नाम कुल मिलाकर 712 अंतरराष्ट्रीय विकेट हैं. यह उनके 18 साल के लंबे करियर में पहली बार है जब उनके बॉलिंग एक्शन पर सवाल उठाए गए हैं.
भारत दौरे पर भी दिखाया था दमखम
शाकिब सितंबर में भारत दौरे पर भी आए थे. कानपुर टेस्ट में उन्होंने 4 महत्वपूर्ण विकेट लिए थे. उन्होंने इस मैच में विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन को क्लीन बोल्ड किया था और ऋषभ पंत व शुभमन गिल के विकेट भी हासिल किए थे.
कानपुर टेस्ट के दौरान किया था संन्यास का ऐलान
कानपुर टेस्ट के दौरान ही शाकिब ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान भी किया था और कहा था कि वे करियर का आखिरी टेस्ट अपने देश में खेलना चाहते हैं, लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा कारणों से उन्हें यह मौका नहीं दिया.