हेमंत शर्मा, इंदौर। कनाडा में भारतीय नागरिकों और मंदिरों पर हो रहे हमलों के विरोध में इंदौर में कांग्रेस ने सड़कों पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो के खिलाफ पोस्टर लगाए हैं। पोस्टर पर “जस्टिन ट्रुडो मुर्दाबाद” लिखा गया। कांग्रेस ने केंद्र सरकार से मांग की है कि कनाडा को “आतंकवादी समर्थक देश” घोषित किया जाए।

5 नवंबर महाकाल आरती: भगवान महाकालेश्वर के मस्तक पर चंद्र अर्पित कर श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन

जिला कांग्रेस सेवादल के कार्यकारी अध्यक्ष विवेक खंडेलवाल, सूचना अधिकार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गिरीश जोशी और देवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि कनाडा अब भारत-विरोधी गतिविधियों का अड्डा बन चुका है। खालिस्तानी आतंकियों को वहां की सरकार का समर्थन प्राप्त है, जिसके चलते भारतीय समुदाय और हिंदू मंदिरों पर हमले हो रहे हैं। हाल ही में खालिस्तानी समर्थकों द्वारा एक दिन में दो हिंदू मंदिरों पर हमले किए गए, जिसमें महिलाओं और बच्चों के साथ दुर्व्यवहार हुआ और भारत-विरोधी नारे लगाए गए। कांग्रेस ने इंदौर के प्रमुख चौराहों पर ट्रुडो के पोस्टर लगाकर जनता को यह संदेश दिया कि वह इस मुद्दे पर ध्यान दें। कांग्रेस का कहना है कि केंद्र सरकार को तत्काल कनाडा को आतंकवादी समर्थक राष्ट्र की सूची में शामिल करना चाहिए और वहां रह रहे भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।

नगरीय निकाय के पेंशनर्स को बड़ी सौगात: महंगाई राहत दर में इतने प्रतिशत हुई बढ़ोतरी, आदेश जारी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m