हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर सीएमएचओ को शोकाज नोटिस जारी किया गया है। CMHO ने प्राइवेट हॉस्पिटल को गलत तरीके से अनुमति दी थी। बिना मौके पर जाए प्रशिक्षण का रजिस्ट्रेशन जारी किया था। अनुशासनहीनता मामले में नोटिस देकर जवाब मांगा गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने इंदौर CMHO भेरू लाल सैत्या को शोकाज नोटिस जारी किया है। दरअसल, न्यू एएनएस हॉस्पिटल डायरेक्टर अनिरुद्ध रीछारिया ने जो दस्तावेजों पेश किए थे, उसमें गड़बड़ी थी। जनवरी 2024 में शिकायतकर्ता लोकेश परिहार ने कलेक्टर को जनसुनवाई में शिकायत की थी। जिसके बाद सीएमएचओ ने हॉस्पिटल को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। वहीं हॉस्पिटल डायरेक्टर को सभी मूल दस्तावेज पेश करने को कहा गया था।
ये भी पढ़ें: एमपी में उपचुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई: चुनाव आयोग ने विजयपुर एसडीएम को हटाया, जानें क्या है पूरा मामला
दस्तावेज पेश नहीं करने पर जांच की गई तो पता चला कि पहले अस्पताल का संचालन एएनएस हॉस्पिटल के नाम से किया जाता था। संचालन में गड़बड़ियां मिलने पर रजिस्ट्रेशन कैंसिल कर दिया गया। इस पूरे मामले की शिकायत लोकायुक्त तक भी पहुंची थी। जांच के बाद अपर संचालनालय, स्वास्थ्य सेवाएं को अवगत कराया गया था। इसके बाद शासन ने उन्हें नोटिस जारी किया है।
ये भी पढ़ें: नगरीय निकाय के पेंशनर्स को बड़ी सौगात: महंगाई राहत दर में इतने प्रतिशत हुई बढ़ोतरी, आदेश जारी
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक