कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पदस्थ एक पुलिसकर्मी और उनका बेटा चोर की हरकत से परेशान हैं। चोर ने पुलिसकर्मी के बेटे का फोन चुराया और अब फोन में रेकार्ड कुछ फोटो को वायरल करने की धमकी देकर दो लाख रुपय की मांग कर रहा है। फोन चोरी का मामला बिजौली थाने में दर्ज है। पुलिसकर्मी ने परेशान होकर अफसरों को यह बात बताई लेकिन चोर हाथ नहीं आया है। वही पुलिस ने चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
दरअसल, शहर के बिजौली थाने पहुंचकर पुलिसकर्मी ने बताया है कि उनका बेटा कुणाल प्रतियोगी परीक्षा देने चितौरा रोड पर कॉलेज में गया था। और फोन को गाड़ी में रखा छोड़ दिया। उसी दौरान चोर उसकी गाड़ी से फोन चुरा ले गया। जिसके बाद फोन चोरी की शिकायत उसने थाने में दर्ज कराई थी। फोन तो नहीं मिला बल्कि चोर ने पुलिसकर्मी के मोबाइल पर कॉल कर उसके बेटे कुणाल को ब्लैकमेल करना शुरू कर कर दिया। आरोपी उसे धमका रहा है कि फोन में कुछ उसके फोटो हैं उन्हें वायरल कर बदनाम कर देगा। अगर बदनामी से बचना है तो दो लाख रुपए दो।
वही पुलिस मान रही है कि यह हरकत पुलिसकर्मी या उनके बेटे का कोई नजदीकी की भी हो सकती है। क्योंकि हो सकता है उसे पता हो कि फोन में कुछ ऐसे फोटो है। जिसे उजागर करने की धमकी देने पर पैसा ऐंठा जा सकता है। चोर की धमकियों से परेशान पुलिसकर्मी और उनके बेटे की नींद उड़ी हुई है। लेकिन चोर हाथ नहीं आ रहा है। उसे ट्रेस करने के लिए पुलिस ने फोन की लोकेशन भी खंगाली तो कभी उसकी मौजूदगी मोंठ तो कभी झांसी में मिलती है। ठिकाने बदलने की वजह से पुलिस तय नहीं कर पा रही है कि चोर कैसे हाथ आए। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक