शब्बीर अहमद, भोपाल। केंद्र सरकार के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने भी केंद्र अखिल भारतीय सेवा को बड़ी सौगात दी है। प्रदेश सरकार ने अधिकारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की है। मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अफसरों को केंद्र के बराबर 53 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
ये भी पढ़ें: नगरीय निकाय के पेंशनर्स को बड़ी सौगात: महंगाई राहत दर में इतने प्रतिशत हुई बढ़ोतरी, आदेश जारी
आपको बता दें कि डॉ मोहन यादव की सरकार ने पिछले दिनों राज्य के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार फीसदी की बढ़ोतरी की थी। एमपी में सरकारी कर्मचारियों को 50 फीसदी DA दिया जा रहा है। जबकि केंद्र सरकार में 53 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है। प्रदेश के कर्मचारियों ने तीन प्रतिशत और महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने को लेकर सरकार से मांग की है।
ये भी पढ़ें: BREAKING: सरकारी कर्मचारियों के बाद पेंशनरों को बड़ी सौगात, मोहन सरकार ने महंगाई राहत भत्ता में की बढ़ोतरी
वहीं बीते महीने डॉ मोहन सरकार ने साढ़े 4 लाख पेंशनर को भी बड़ा तोहफा दिया। पेंशनर के महंगाई राहत भत्ता में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी। पेंशनरों की महंगाई राहत भत्ता 46 से 50 प्रतिशत किया गया है। 7वें वेतनमान वालों को डीआर 50% और 6वें वेतनमान वालों को 239% मिलेगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक