उमरिया। मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10 हाथियों की मौत के मामले को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर हाथियों की मॉनिटरिंग के लिए 6 विशेष दल गठित किए गए हैं। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथियों के मूवमेंट वाले क्षेत्रों से लगे गांव में मुनादी की जा रही है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में सभी पहलुओं के मद्देनजर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। अपर मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव एल.कृष्णमूर्ति ने बताया कि, टाइगर रिजर्व में 6 विशेष दल बनाकर स्वस्थ हाथियों की माॅनिटरिंग की जा रही है। इसके साथ ही खितौली रेंज के बगदरा बीट में रेस्क्यू किए गए हाथी की चिकित्सकों द्वारा लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है।
एल.कृष्णमूर्ति ने बताया कि, मानव हाथी द्वंद और वन्य-प्राणी प्रबंधन के लिए हाथियों के मूवमेंट क्षेत्रों से लगे गांवों में मुनादी कराई जा रही है। साथ ही प्रबंधन को मजबूत करने के लिए बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में मुख्य वन संरक्षक शहडोल द्वारा 35 स्टॉफ की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं सभी मृत हाथियों के बिसरा एवं पानी के नमूने IBRI जबलपुर, SWFH जबलपुर और फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला सागर भेजे जा चुके हैं। SIT और STSF की टीमें हाथियों की मौत के मामले के सभी संभावित पहलुओं पर लगातार जांच कर रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक