शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का बड़ा बयान सामने आया हैं। पीसीसी चीफ ने उमरिया में हाथियों की मौत को सरकारी हत्या बताया है। उन्होंने कहा कि हाथियों को जहर दिया गया, यह जांच का विषय है। हत्या पर शोक जताने से काम नहीं चलेगा। हत्या करने वालों को सजा भी दे। वहीं झारखंड विधानसभा चुनाव और विजयपुर उपचुनाव को लेकर भी उन्होंने बयान दिया है।
वन मंत्री से मांगा इस्तीफा
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि सरकार हाथियों के लिए सिर्फ बजट पास करती है और उसमें भ्रष्टाचार करती है। चीते लाए थे उसमें एक बड़ा इवेंट किया, लेकिन कुछ नहीं हुआ। टाइगर जिंदा है कहने वाले टाइगर को मार रहे हैं। मध्य प्रदेश टाइगर स्टेट कहलाता है। वन मंत्री का इस्तीफा मांगना चाहिए। रामनिवास रावत जिम्मेदार हैं और वह चुनाव में बिजी हैं। मुख्यमंत्री से मेरा आग्रह है कि वह रामनिवास रावत का इस्तीफा लें।
ये भी पढ़ें: CM के निर्देश पर हाथियों की माॅनिटरिंग के लिए MP में 6 विशेष दल गठितः बांधवगढ़ में 35 स्टाफ की लगाई ड्यूटी
शिवराज सिंह पर साधा निशाना
जीतू ने कहा कि 13 तारीख को वोट डालकर 23 तारीख को रामनिवास रावत को हटा दिया जाएगा। मैंने शिवराज सिंह चौहान से आज सातवीं बार समय मांगा है, जो पाखंड किसानों के साथ किया जा रहा है। मैं भी किसान का बेटा हूं मेरे पिताजी आज भी किसानी करते हैं। आप नकली किसान के बेटे हैं मैं असली किसान का बेटा हूं, किसान कर्जदार हो रहा है। किसान के बच्चे नशे में लीन हो रहे हैं, मैं इस मुद्दे पर शिवराज सिंह से बात करना चाहता हूं। लागत बढ़ने और फसलों की कीमत को लेकर बात करना चाहता हूं। आज सातवां मंगलवार है मुझे शिवराज सिंह चौहान समय दे।
झारखंड और विजयपुर चुनाव को लेकर कही ये बात
PCC चीफ ने झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि शिवराज सिंह चौहान एक प्रतिशत ही सही बोलते हैं। बाकी 99 प्रतिशत झूठ बोलते है। किसानों से जो वादा किया था वह एक भी वादा पूरा नहीं हुआ। वहीं विजयपुर विधानसभा उपचुनाव पर कहा कि रामनिवास रावत को आठ बार कांग्रेस से टिकट मिला। छह बार विधायक बने, दो बार सांसद बने। जिस तरीके से उन्होंने छल किया है, इसका बदला विजयपुर की जनता लेगी। मंत्रीजी के आतंक को लोग दुहाई देते हैं।
ये भी पढ़ें: DA HIKE: अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों को बड़ी सौगात, अब केंद्र के बराबर मिलेगा महंगाई भत्ता, आदेश जारी…
लक्ष्मण सिंह को पूरी जानकारी नहीं है, इसलिए…
वहीं लक्ष्मण सिंह की नाराजगी और उनके ट्वीट पर जीतू पटवारी ने सफाई दी हैं। उन्होंने कहा कि हमारा बड़ा परिवार है, बड़े परिवार में छोटा-मोटा मुद्दा होता रहता है। सबको मानने और सबके भावनाओं का सम्मान करना मेरा काम है। मैं प्रदेश अध्यक्ष हूं कुछ आपत्ति आई हैं, जिसे मैंने गंभीरता से लिया है सभी से मेरी बात हो गई है। लक्ष्मण सिंह को पूरी जानकारी नहीं है, इसलिए उन्होंने ऐसा बोल दिया। मैं उनकी बातों का सम्मान करता हूं, वह एक सीनियर लीडर है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक