Sharad Pawar: महाराष्ट्र की राजनीति से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (maharashtra assembly election) को लेकर चढ़े सियासी पारे के बीच एनसीपी (NCP) नेता शरद पवार ने राजनीति से संन्यास लेने के संकेत दिए हैं। एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार ने अपने रिटायरमेंट को लेकर हिंट देते हुए कहा है कि 14 बार चुनाव लड़ चुका हूं और कितनी बार चुनाव लड़ूंगा। कहीं जाकर तो रुकना ही पड़ेगा। अब नए लोगों को चुनकर आना चाहिए। अब सत्ता नहीं चाहिए, बस समाज के लिए काम करना चाहता हूं।

निजी संपत्ति पर सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, 1978 के बाद के फैसले को पलटा- SC Decision On Private Property
शरद पवार ने अपने बारामती दौरे के दौरान कहा,’मैं सत्ता में नहीं हूं. राज्यसभा में जरूर हूं. अभी और डेढ़ साल बाकी हैं. लेकिन इस 1.5 साल के बाद अब राज्यसभा में जाना है या नहीं इसका विचार करना पड़ेगा। मैं लोकसभा तो नहीं लड़ूंगा। कोई भी इलेक्शन नहीं लड़ूंगा।

बड़ी खबरः यूपी मदरसा एक्ट को सुप्रीम कोर्ट ने बताया संवैधानिक, शीर्ष न्यायालय ने हाई कोर्ट का फैसला किया खारिज

शरद ने आगे कहा कि कितनी बार चुनाव लड़ेंगे? अब तक 14 बार लड़ चुका हूं और आप लोगों ने एक बार भी मुझे घर नहीं भेजा। हर बार चुनकर दिया। इसलिए कहीं तो रुकना पड़ेगा। नई पीढ़ी को सामने लाना पड़ेगा। यह सूत्र लेकर मैं काम पर लगा हूं। इसका अर्थ मैंने समाजकारण नहीं छोड़ा है, लेकिन सत्ता नहीं चाहिए। लोगों की सेवा और काम करता रहूंगा।

महाराष्ट्र चुनाव: मतदान से चंद दिन पहले NDA की ‘दरार’ की बनी ‘खाई’!, BJP-NCP के रिश्ते में आया खटास, देवेंद्र फडणवीस बोले- ‘अजित पवार ने सही नहीं किया…’

पवार ने कहा, “मैं सत्ता में नहीं हूं। मैं राज्यसभा में हूं। मेरे पास अभी भी डेढ़ साल का वक्त बाकी है। डेढ़ साल बाद मुझे सोचना होगा कि राज्यसभा जाऊं या नहीं। लोकसभा तो मैं नहीं लड़ूंगा। कोई भी चुनाव नहीं लड़ूंगा। कितने चुनाव लड़े जाएं? अब तक 14 चुनाव हो चुके हैं। आपने एक बार भी घर नहीं बैठाया मुझे। हर बार मुझे निर्वाचित कर रहे हैं तो कहीं तो थमना ही चाहिए। मैंने इस सूत्र पर काम करना शुरू कर दिया है कि नई पीढ़ी को अब आगे आना चाहिए।

Padminiba vala: क्षत्रिय करणी सेना नेता पद्ममिनीबा वाला ने लॉरेंस बिश्नोई को दिया ओपन चैलेंज, बोलीं- मुझे चूहे-बिल्ली का खेल पसंद नहीं….’ – Lawrence Bishnoi

महाराष्ट्र में कब है विधानसभा चुनाव

बता दें कि महाराष्ट्र में निर्वाचन आयोग की ओर से विधानसभा चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा हो चुकी है। राज्य में विधानसभा चुनाव की सभी 288 सीटों पर एक ही फेज में 20 नवंबर को होंगे। वहीं नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है। 

‘भाभी के लिए अपशब्द सुनकर भी मुंह में दही जमाए बैठा है देवर…’, शिवराज सिंह चौहान का सीएम सीएम हेमंत सोरेन पर करारा वार- Shivraj Singh On Hemant Soren

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H