Almora Bus Accident: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कल अल्मोड़ा के मार्चुला में हुए बस हादसे में अपने माता-पिता को खोने वाली शिवानी की देखभाल और शिक्षा की जिम्मेदारी उठाने का संकल्प लिया है. ताकि वह जीवन में आगे बढ़कर स्वयं और माता-पिता के सपनों को साकार कर सके.

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दुखद घटना में जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. एक मुख्यसेवक और परिवार के सदस्य के रूप में, मैं इस पीड़ा को समझता हूं. हमारा कर्तव्य है कि ऐसे कठिन समय में एकजुट होकर प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान करें और उनके जीवन को पुनः स्थिरता देने में अपना योगदान दें.

इसे भी पढ़ें- Almora Bus Accident: घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे CM धामी, बेहतर इजाल के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश, हादसे में 36 की हुई थी मौत

तीन साल की शिवानी पौड़ी जिले के बिरखेत की रहने वाली है. शिवानी अपने पिता मनोज रावत और माता चारू देवी के साथ दीपावली पर अपने गांव आई थी. सोमवार चार नवंबर को शिवानी अपने माता-पिता के साथ बस में सवार होकर रामनगर के लिए निकली थी. लेकिन बीच रास्ते में बस खाई में गिर गई और शिवानी के माता-पिता की मौत हो गई. तीन साल की शिवानी भी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई.

इसे भी पढ़ें- ’12 मिनट में एंबुलेंस नहीं पहुंची तो…’, घटाया गया रिस्पांस टाइम, जानिए अब क्या होगा इमरजेंसी में Ambulance का समय