इन्द्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश में जीवनदायिनी मानी जाने वाली नर्मदा नदी (Narmada River) सबसे ज्यादा प्रदूषित (Pollution) होते जा रही है। इसी बीच नर्मदापुरम में मां नर्मदा नदी की स्थिति सबसे ज्यादा खराब है। इसमें शहर के 30 हजार घरों से निकलने वाला गंदा पानी जा रहा। जिससे नदी की हालत और बिगड़ते जा रही।

तेज रफ्तार का कहर: बस ने बाइक सवार को रौंदा, 2 की मौके पर मौत, 1 की हालत गंभीर

नर्मदापुरम के 30 हजार घरों से निकलने वाला गंदे पानी नर्मदा नदी में जा रहा। ये शहर के नालों से निकलकर मां नर्मदा के जल को प्रदूषित कर रहा है। सरकार और प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाबजूद नर्मदा को दूषित होने से नहीं रोका जा रहा है। सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है की शहर का गंदा पानी नालों से आकर नर्मदा जल में कैसे मिल रहा है।

वाटर प्लांट में लगी भीषण आग: लाखों का सामान जलकर खाक, जान बचाकर भागे कर्मचारी, आग बुझाने की कोशिश जारी…

वर्तमान में नर्मदा का जल मानव के पीने योग्य नहीं है। नर्मदा के सभी घाटों पर गंदगी की अंबार लगा हुआ है। स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के चलते मां नर्मदा को दूषित होने से नहीं रोका का रहा है। नर्मदा को साफ स्वच्छय रखने के लिए सरकार तमाम प्रयास कर रही है लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के आगे सरकार के तमाम प्रयास बौने साबित हो रहे है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m